Stock in Focus: रडार टेक्नोलॉजी बनाने वाली Astra Microwave Products Ltd को भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) से ₹171.38 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर छह क्लाइस्ट्रॉन-आधारित S-band पोलारिमेट्रिक डॉप्लर वेदर रडार्स और उनसे जुड़े सिस्टम्स की सप्लाई के लिए है। ये रडार भारत के मौसम पूर्वानुमान और गंभीर मौसम की ट्रैकिंग क्षमता को अपग्रेड करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
