Get App

Stock in Focus: स्मॉल-कैप कंपनी को मौसम विभाग से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in Focus: स्मॉल-कैप को IMD से ₹171 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। इसमें S-band डॉप्लर वेदर रडार और मेंटेनेंस शामिल है। प्रोजेक्ट 18 महीनों में पूरा होगा। पिछले एक महीने में कंपनी का स्टॉक 13.25 प्रतिशत गिरा है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 7:28 PM
Stock in Focus: स्मॉल-कैप कंपनी को मौसम विभाग से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों पर रहेगी नजर
Astra Microwave Products Ltd का शेयर गुरुवार को 2.63 प्रतिशत चढ़कर ₹910 पर बंद हुआ।

Stock in Focus: रडार टेक्नोलॉजी बनाने वाली Astra Microwave Products Ltd को भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) से ₹171.38 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर छह क्लाइस्ट्रॉन-आधारित S-band पोलारिमेट्रिक डॉप्लर वेदर रडार्स और उनसे जुड़े सिस्टम्स की सप्लाई के लिए है। ये रडार भारत के मौसम पूर्वानुमान और गंभीर मौसम की ट्रैकिंग क्षमता को अपग्रेड करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

ऑर्डर में क्या शामिल है

Astra Microwave ने स्टॉक एक्सचेंज में बताया कि इस ऑर्डर में S-band डॉप्लर वेदर रडार्स के साथ ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन (AWS) और डिस्ड्रोमीटर शामिल हैं। कंपनी तीन साल की वारंटी देगी। इसके बाद सात साल का कॉम्प्रिहेंसिव ऐनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट (CAMC) रहेगा। Astra Microwave ने कहा कि पूरा प्रोजेक्ट 18 महीनों में पूरा किया जाएगा।

IMD अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट का हिस्सा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें