Get App

Nifty Outlook: तीन दिन की कमजोरी के बाद उछला निफ्टी, 12 दिसंबर को कैसी रहेगी चाल? जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: तीन दिन की कमजोरी के बाद निफ्टी 25,700 के मजबूत सपोर्ट से उछला। अब नजर 26,000 के स्तर पर है। एक्सपर्ट से जानिए शुक्रवार 12 दिसंबर के लिए निफ्टी के अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 9:49 PM
Nifty Outlook: तीन दिन की कमजोरी के बाद उछला निफ्टी, 12 दिसंबर को कैसी रहेगी चाल? जानिए एक्सपर्ट से
HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि बाजार शॉर्ट-टर्म डाउनट्रेंड को रिवर्स करने की कोशिश कर रहा है।

Nifty Outlook: तीन दिन की लगातार कमजोरी के बाद गुरुवार को बाजार ने जोरदार रिकवरी दिखाई। लोअर लेवल पर आई खरीदारी की वजह से निफ्टी लगभग 25,900 के पास बंद हुआ। इंडेक्स में शामिल करीब 40 शेयर हरे निशान में रहे। सुबह बाजार मजबूत खुला, फिर थोड़ा फिसला, लेकिन 25,700 के सपोर्ट से आई तेज खरीद ने पूरा माहौल बदल दिया।

निफ्टी में दिनभर की चाल कैसी रही?

इंडेक्स शुरुआती आधे घंटे में ही अपने 50 DEMA से नीचे फिसल गया था। लेकिन वहां से निफ्टी ने 229 अंकों की मजबूत वापसी की। दिन का लो 25,693 रहा और क्लोजिंग 140 अंकों की बढ़त के साथ 25,899 पर हुई। यह दिखाता है कि सपोर्ट स्तर पर बाजार में अच्छी खरीदारी मौजूद है।

कौन से स्टॉक्स चमके और कौन रहे दबाव में?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें