Nifty Outlook: तीन दिन की लगातार कमजोरी के बाद गुरुवार को बाजार ने जोरदार रिकवरी दिखाई। लोअर लेवल पर आई खरीदारी की वजह से निफ्टी लगभग 25,900 के पास बंद हुआ। इंडेक्स में शामिल करीब 40 शेयर हरे निशान में रहे। सुबह बाजार मजबूत खुला, फिर थोड़ा फिसला, लेकिन 25,700 के सपोर्ट से आई तेज खरीद ने पूरा माहौल बदल दिया।
