Get App

स्मॉलकैप और मिडकैप म्यूचुअल फंड्स के रिटर्न में क्यों है बड़ा अंतर, एक्सपर्ट ने बताए ये कारण

मिडकैप और स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स इस साल बड़े उतार-चढ़ाव से गुजर रहे हैं। कुछ फंड्स ने शानदार रिटर्न दिए, जबकि कुछ पीछे रह गए। आखिर ऐसा क्यों हुआ? फिसडम (Fisdom) के रिसर्च हेड नीरव आर करकेरा ने CNBC-TV18 के साथ एक बातचीत में इसे लेकर विस्तार से बात की।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 7:36 PM
स्मॉलकैप और मिडकैप म्यूचुअल फंड्स के रिटर्न में क्यों है बड़ा अंतर, एक्सपर्ट ने बताए ये कारण
Invesco India Mid Cap Fund ने पिछले एक साल में करीब 14% का रिटर्न दिया है

मिडकैप और स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स इस साल बड़े उतार-चढ़ाव से गुजर रहे हैं। कुछ फंड्स ने शानदार रिटर्न दिए, जबकि कुछ पीछे रह गए। आखिर ऐसा क्यों हुआ? फिसडम (Fisdom) के रिसर्च हेड नीरव आर करकेरा ने CNBC-TV18 के साथ एक बातचीत में इसे लेकर विस्तार से बात की। साथ ही उन फंड्स के रिटर्न के अंतर को लेकर बात की और यह भी बताया कि निवेशकों को इस कैटेगरी में निवेश करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

मिडकैप फंड्स में इतना बड़ा फर्क कैसे?

कारकेरा ने सबसे पहले Invesco India Mid Cap Fund की बात की, जिसने पिछले एक साल में करीब 14% का रिटर्न दिया है और अपने बेंचमार्क से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि इस फंड की सबसे बड़ी खासियत है कि यह "अपने लेबल पर खरा उतरता है।”है। यानी बहुत से मिडकैप फंड्स बड़े रिटर्न की तलाश में लार्जकैप स्टॉक्स भी जोड़ लेते हैं, लेकिन Invesco का यह फंड पूरी तरह मिडकैप स्पेस में ही निवेश करता है।

यह फंड किसी थीम या सेक्टर के पीछे भागने के बजाय एकदम “बॉटम-अप स्टॉक चुनने” के तरीके पर चलता है। फाइनेंशियल, रियल एस्टेट, इंडस्ट्रियल और डिफेंस में मौकों को जल्दी पहचानने की इसकी काबिलियत ने रिटर्न को सपोर्ट किया है। इसके पोर्टफोलियो में L&T फाइनेंस, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, गोदरेज प्रॉपर्टीज और भारत डायनेमिक्स जैसे स्टॉक्स हैं, जिन्होंने अच्छा योगदान दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें