मिडकैप और स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स इस साल बड़े उतार-चढ़ाव से गुजर रहे हैं। कुछ फंड्स ने शानदार रिटर्न दिए, जबकि कुछ पीछे रह गए। आखिर ऐसा क्यों हुआ? फिसडम (Fisdom) के रिसर्च हेड नीरव आर करकेरा ने CNBC-TV18 के साथ एक बातचीत में इसे लेकर विस्तार से बात की। साथ ही उन फंड्स के रिटर्न के अंतर को लेकर बात की और यह भी बताया कि निवेशकों को इस कैटेगरी में निवेश करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
