Get App

कोटक सिल्वर ईटीएफ ने 3 साल में निवेशकों का पैसा करीब तिगुना किया

कोटक सिल्वर ईटीएफ की शुरुआत दिसंबर 2022 में हुई थी। इस साल नवंबर में इस स्कीम का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 2,630 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया था। इस फंड ने शुरुआत से लेकर अब तक 37 फीसदी से ज्यादा सीएजीआर रिटर्न दिया है

Your Money Deskअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 7:49 PM
कोटक सिल्वर ईटीएफ ने 3 साल में निवेशकों का पैसा करीब तिगुना किया
जीतू वालेचा सोनार और अभिषेक बिसेन इस फंड को मैनेज करते हैं।

कोटक सिल्वर ईटीएफ ने निवेशकों को मालामाल किया है। इसने तीन साल में निवेशकों का पैसा करीब तीन गुना कर दिया है। इस फंड की शुरुआत दिसंबर 2022 में हुई थी। इस फंड के शानदार प्रदर्शन में बीते कुछ सालों में चांदी की कीमतों में आई तेजी का बड़ा हाथ है। इस साल नवंबर में इस स्कीम का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 2,630 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया था।

तीन सालों में 37% सीएजीआर रिटर्न

अगर आपने Kotak Silver ETF के शुरू होने पर इसमें 10,000 रुपये इनवेस्ट किया होता तो 30 नवंबर, 2025 को आपका पैसा बढ़कर 26,132 रुपये हो गया होता। कोटक म्यूचुअल फंड ने कहा है कि इस फंड ने शुरुआत से लेकर अब तक 37 फीसदी से ज्यादा सीएजीआर रिटर्न दिया है। यह एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है, जिसका रिटर्न सिल्वर की कीमतों पर आधारित होता है। इसका आधार एलबीएमए सिल्वर स्पॉट प्राइस है। यह फंड चांदी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में भी निवेश करता है।

चांदी की कीमतों में उछाल का असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें