Get App

Stocks to Watch: सेंसेक्स की एक्सपायरी और अमेरिका में दरों में कटौती; BoB, LIC और Tata Steel समेत इन स्टॉक्स में तेज हलचल के आसार

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में मजबूत शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। इंट्रा-डे में बात करें तो आज दो स्टॉक्स की लिस्टिंग के साथ-साथ टाटा स्टील (Tata Steel), अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), एलआईसी (LIC) और नेस्ले इंडिया (Nestle India) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 9:02 AM
Stocks to Watch: सेंसेक्स की एक्सपायरी और अमेरिका में दरों में कटौती; BoB, LIC और Tata Steel समेत इन स्टॉक्स में तेज हलचल के आसार
एक कारोबारी दिन पहले बुधवार 10 दिसंबर को सेंसेक्स (Sensex) 275.01 प्वाइंट्स यानी 0.32% की गिरावट के साथ 84,391.27 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 81.65 प्वाइंट्स यानी 0.32% की फिसलन के साथ 25,758.00 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: एशियाई बाजारों से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दरों में कटौती की है और 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद यह 3.5-3.75% पर आ गया जोकि वर्ष 2022 के बाद से सबसे कम है। इसका आज घरेलू मार्केट पर भी असर दिख सकता है। साथ ही आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के चलते भी घरेलू मार्केट में तेज उठा-पटक दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले बुधवार 10 दिसंबर को सेंसेक्स (Sensex) 275.01 प्वाइंट्स यानी 0.32% की गिरावट के साथ 84,391.27 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 81.65 प्वाइंट्स यानी 0.32% की फिसलन के साथ 25,758.00 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

Tata Steel

टाटा स्टील के बोर्ड ने नीलाचल इस्पात निगम (एनआईएनएल) में सालाना 4.8 मीट्रिक टन (एमटीपीए) क्षमता विस्तार को मंजूरी दे दी है, जो इसकी क्षमता विस्तार का पहला चरण है। बोर्ड ने महाराष्ट्र के तारापुर में स्थित मौजूदा कोल्ड रोलिंग कॉम्प्लेक्स में सालाना 0.7 मीट्रिक टन (एमटीपीए) हॉट रोल्ड पिक्लिंग एंड गैल्वनाइजिंग लाइन (एचआरपीजीएल) सेटअप करने के योजना को भी मंजूरी दे दी है। इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने थ्रिवेनी अर्थमूवर्स (टीईएमपीएल) से थ्रिवेनी पेलेट्स (टीपीपीएल) में 50.01% इक्विटी हिस्सेदारी ₹636 करोड़ में खरीदने को भी मंजूरी दी।

Lloyds Metal and Energy

सब समाचार

+ और भी पढ़ें