Goa Nightclub Fire: गोवा में 'बर्च बाई रोमियो लेन' नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। भीषण आगजनी में कम से कम 25 लोगों की मौत के बाद, विदेश मंत्रालय (MEA) ने गोवा पुलिस के अनुरोध पर कार्रवाई करते हुए दोनों भाइयों के पासपोर्ट निलंबित कर दिए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, MEA के इस कदम से थाईलैंड भागे दोनों भाई अब फुकेत से आगे किसी अन्य देश की यात्रा नहीं कर पाएंगे।
