Gold and Silver Prices Today: गुरुवार, 11 दिसंबर को सुबह के कारोबार में MCX पर सोने की कीमतें 0.50 फीसदी से ज़्यादा चढ़ गईं, जबकि चांदी अपने नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई। US फेडरल रिज़र्व ने ब्याज दरें 25 बेसिस पॉइंट कम कर दीं हैं और अगले साल एक और रेट कट का संकेत दिया है। इससे सोने-चांदी को सपोर्ट मिला है। सुबह करीब 10.5 बजे MCX गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 667 रुपए यानी 0.51 फीसदी बढ़कर 130,463 रुपए प्रति 10 ग्राम पर दिख रहा था। जबकि MCX सिल्वर मार्च कॉन्ट्रैक्ट 3,334 रुपए यानी 1.9 फीसदी बढ़कर 192,400 रुपए प्रति किलो ग्राम पर दिख रहा था।
