Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : फेडरल रिजर्व के ब्याज घटाने और पॉजिटिव कमेंट्री से अमेरिकी बाजारों में जोश देखने को मिला है। डाओ जोंस कल करीब 500 अंक उछला, नैस्डैक और S&P में भी रौनक रही एशिया में भी रौनक देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी में भी करीब 80 प्वाइंट की बढ़त है

अपडेटेड Dec 11, 2025 पर 9:56 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 82 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 50,075.00 के आसपास दिख रहा है

Market trend : US फेड की तरफ से डबल क्रिसमस गिफ्ट मिला है। इसने दरों में 0.25 फीसदी की कटौती के साथ साथ क्वांटिटेटिव ईजिंग की भी वापसी की है। इस साल तीसरी बार दरें घटाईं गई हैं। फेड ने सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए हर महीने 40 अरब डॉलर के ट्रेजरी बिल खरीदने का भी एलान किया है। फंडिंग लागत कम करने और लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया गया है। हालांकि आगे रेट कट की रफ्तार घटने के संकेत दिए गए हैं।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

बाजार के लिए अच्छे संकेत


फेडरल रिजर्व के ब्याज घटाने और पॉजिटिव कमेंट्री से अमेरिकी बाजारों में जोश देखने को मिला है। डाओ जोंस कल करीब 500 अंक उछला, नैस्डैक और S&P में भी रौनक रही एशिया में भी रौनक देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी में भी करीब 80 प्वाइंट की बढ़त है। हालांकि FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली देखने को मिली है।

अमेरिकी बाजार

बुधवार को वॉल स्ट्रीट बढ़त के साथ बंद हुआ। फेडरल रिज़र्व ने उम्मीद के मुताबिक ब्याज दरों में एक 0.25 प्रतिशत की कटौती की। निवेशकों को आगे और नरमी की उम्मीद है। भले ही सेंट्रल बैंक ने संकेत दिया कि वह फिलहाल और कटौतियां नहीं करेगा।

अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने इस बारे में कोई गाइडेंस देने से इनकार कर दिया कि क्या निकट भविष्य में ब्याज दरों में और कटौती होगी। हालांकि, निवेशकों को उनके इस बयान से कुछ उम्मीद मिली कि लेबर मार्केट में काफी जोखिम हैं और सेंट्रल बैंक नहीं चाहता कि उसकी पॉलिसी रोज़गार पैदा करने में रुकावट डाले।

S&P 500 इंडेक्स 46.17 अंक, या 0.67 फीसदी बढ़कर 6,886.68 पर बंद हुआ। यहा 28 अक्टूबर के अपने रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई पर लौटने की कोशिश करता दिखा,लेकिन ट्रेडिंग सेशन के आखिर में यह लक्ष्य हासिल नहीं हो पाया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 497.46 अंक, या 1.05 फीसदी बढ़कर 48,057.75 पर पहुंच गया, जबकि नैस्डैक कम्पोजिट 77.67 अंक, या 0.33 फीसदी बढ़कर 23,654.16 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 82 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 50,075.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.37 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.89 फीसदी गिरकर 28,147.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 25,585.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 3,886.92 के स्तर पर दिख रहा है।

FII और DII फंड फ्लो

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 10 दिसंबर को 1651 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 3752 करोड़ रुपये से ज़्यादा के शेयर खरीदे।

 

 

Market Cues : 25700 का सपोर्ट टूटने पर बढ़ सकती है गिरावट, ऊपर की और 25950–26000 पर रेजिस्टेंस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।