Market outlook : सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी वाले दिन बाजार बढ़त पर बंद, जानिए 12 दिसंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock Market : BSE मिडकैप इंडेक्स में 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त हुई। कोटक महिंद्रा बैंक, इटरनल, जियो फाइनेंशियल, टाटा स्टील, ग्रासिम इंडस्ट्रीज निफ्टी के टॉप गेनर रहे, जबकि लूज़रों में भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, SBI लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक शामिल रहे

अपडेटेड Dec 11, 2025 पर 4:19 PM
Story continues below Advertisement
Share Market : एनालिस्ट्स का कहना है कि 59,500 से ऊपर की निर्णायक क्लोजिंग बुलिश मोमेंटम की पुष्टि करेगी, जबकि 58,800 से नीचे ब्रेकडाउन 58,200 ज़ोन की ओर और सेलिंग प्रेशर को ट्रिगर कर सकता है,जहां 50-दिन का EMA भी है

Stock Market today : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 11 दिसंबर को मज़बूत बढ़त के साथ बंद हुए। क्लोजिंग पर, सेंसेक्स 426.86 अंक या 0.51 फीसदी बढ़कर 84,818.13 पर और निफ्टी 140.55 अंक या 0.55 फीसदी बढ़कर 25,898.55 पर बंद हुआ। आज लगभग 2345 शेयरों में तेज़ी आई, 1664 शेयरों में गिरावट आई और 138 शेयर अपरिवर्तित रहे। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिसमें ऑटो, IT, फार्मा, टेलीकॉम, PSU बैंक, प्राइवेट बैंक, मेटल, रियल्टी में 0.5-1 फीसदी की बढ़त हुई।

BSE मिडकैप इंडेक्स में 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त हुई। कोटक महिंद्रा बैंक, इटरनल, जियो फाइनेंशियल, टाटा स्टील, ग्रासिम इंडस्ट्रीज निफ्टी के टॉप गेनर रहे, जबकि लूज़रों में भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, SBI लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक शामिल रहे।

Experts Views : जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि निफ्टी का पिछले दिन के निचले स्तर 25,732 पर वापस आना, डायरेक्शन के बारे में ज़्यादा क्लैरिटी नहीं देता,क्योंकि मोमेंटम इंडिकेटर कमज़ोर बने हुए हैं। माहौल अभी भी और गिरावट के पक्ष में है। 25,690–25,630 के ज़ोन में बुल्स के फिर से जोर पकड़ने की उम्मीद है। इस बैंड से नीचे गिरने पर ऊपर जाने की संभावनाएं कमज़ोर हो जाएंगी।


एलकेपी सिक्योरिटीज के तकनीकी विश्लेषक वत्सल भुवा का कहना है कि बैंक निफ्टी ने गुरुवार के सेशन में एक छोटी कैंडलस्टिक बनाई जो हल्के बेयरिश रुझान के साथ साइडवेज़ कंसोलिडेशन को दिखाती है। हालांकि इंडेक्स ने अपना 20-डे EMA वापस पा लिया है, लेकिन 10-डे EMA पर एक अहम रुकावट बनी हुई है। कोई साफ डायरेक्शनल संकेत न होने के कारण निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 58,800 पर और रेजिस्टेंस 59,350 पर है।

59,500 से ऊपर की निर्णायक क्लोजिंग बुलिश मोमेंटम की पुष्टि करेगी, जबकि 58,800 से नीचे ब्रेकडाउन 58,200 ज़ोन की ओर और सेलिंग प्रेशर को ट्रिगर कर सकता है,जहां 50-दिन का EMA भी है।

LKP सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे का कहना है कि शुरुआती ट्रेडिंग ऑवर में गिरावट के बाद निफ्टी मज़बूत बना रहा। गिरावट में, यह पिछले दिन के निचले स्तर से नीचे फिसल गया, जबकि तेज़ी में इसे डेली टाइमफ्रेम पर 21EMA पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। यह एक अंडरलाइंग बेयरिश मार्केट स्ट्रक्चर को दिखाता है, जहां इंडेक्स रेजिस्टेंस लेवल से ऊपर जाने के लिए संघर्ष करता है लेकिन सपोर्ट लेवल को आसानी से तोड़ देता है।

शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए 25,700 सपोर्ट का काम कर सकता है। अगर 25,700 से नीचे निर्णायक गिरावट होती है तो बियर्स हावी हो सकते हैं। इसके उलट, जब तक निफ्टी 26,000 से ऊपर नहीं जाता, तब तक मार्केट सेंटीमेंट पर सावधानी और डर हावी रह सकते हैं।

 

 

Indigo crisis : इंडिगो यात्रियों को देगी मुआवजा, प्रभावित यात्रियों को मिलेंगे 10000 रुपए के वाउचर्स

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।