Yes Bank Shares: यस बैंक की नॉमिनेशन एंड रेमुनरेशन कमेटी (NRC) ने अपने रिटेल बैंकिंग के ग्लोबल हेड राजन पेंटल का कार्यकाल आगे न बढ़ाने का फैसला किया है। यह जानकारी सीधे मामले से जुड़े दो लोगों ने CNBC-TV18 को दी।
Yes Bank Shares: यस बैंक की नॉमिनेशन एंड रेमुनरेशन कमेटी (NRC) ने अपने रिटेल बैंकिंग के ग्लोबल हेड राजन पेंटल का कार्यकाल आगे न बढ़ाने का फैसला किया है। यह जानकारी सीधे मामले से जुड़े दो लोगों ने CNBC-TV18 को दी।
पेंटल नवंबर 2015 में बैंक से जुड़े थे। फरवरी 2023 में उन्हें तीन साल के कार्यकाल के लिए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि फरवरी 2026 में कार्यकाल खत्म होने पर वह बैंक छोड़ सकते हैं।
CEO पद पर भी अनिश्चितता बढ़ी
CEO ऑफिस पर भी स्थिति साफ नहीं है। प्रशांत कुमार का कार्यकाल RBI द्वारा छह महीने बढ़ाकर 5 अप्रैल 2026 तक किया गया है। लेकिन NRC ने अब तक उनके कार्यकाल को और बढ़ाने की सिफारिश नहीं की है।
चार महीने बचे हैं, और अभी तक बोर्ड ने RBI को मंजूरी के लिए किसी नए उम्मीदवार का नाम सुझाव के रूप में नहीं भेजा है।
SMBC की भूमिका पर सबकी नजर
Yes Bank का सबसे बड़ा शेयरधारक Sumitomo Mitsui Banking Corporation (SMBC) है, जिसकी बैंक में 24.2% हिस्सेदारी है और बोर्ड में दो सीटें हैं। इसलिए रिटेल लीडरशिप के फैसले और CEO उत्तराधिकारी चुनने की प्रक्रिया में SMBC की भूमिका अहम मानी जा रही है।
रिटेल बिजनेस में बढ़ते घाटे के बीच निर्णय
यह फैसला ऐसे समय आया है जब Yes Bank का रिटेल सेगमेंट लगातार भारी नुकसान झेल रहा है। FY22 और FY23 में मामूली मुनाफे के बाद बैंक ने FY24 में ₹9,726 करोड़ और FY25 में ₹2,140 करोड़ का घाटा दर्ज किया। FY26 के पहले दो क्वार्टर में भी स्थिति नहीं सुधरी- Q1 में नुकसान ₹668 करोड़ और Q2 में ₹358 करोड़ रहा।
30 सितंबर 2025 तक बैंक के रिटेल लोन कुल एडवांसेज का 48% थे। वहीं, एक साल पहले यह हिस्सा 52% था। रिटेल एडवांडेज तिमाही आधार पर 1.5% और सालाना 2.4% बढ़कर ₹1,20,802 करोड़ पर पहुंच गया।
CEO प्रशांत कुमार का बयान
यस बैंक की पिछली अर्निंग्स कॉल में MD & CEO प्रशांत कुमार ने कहा कि रिटेल सेगमेंट में घाटा लगातार कम हो रहा है। उनके मुताबिक, 'Q1 में ₹668 करोड़ का घाटा था, जो Q2 में घटकर ₹358 करोड़ रह गया। अगर एक्सेस प्रोविजंस को हटा दें तो हम ब्रेक-ईवन हासिल कर चुके हैं।'
कुमार ने बताया कि 2020 से पहले रिटेल बैंक का कोर बिजनेस नहीं था। COVID, क्रेडिट-साइकिल की चुनौतियों, और रेपो रेट में तेजी से बदलाव ने इस पोर्टफोलियो को कमजोर किया।
यस बैंक के शेयरों का हाल
यस बैंक के शेयर गुरुवार को 1.10% की बढ़त के साथ 21.96 रुपये पर बंद हुए है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 6.04% का रिटर्न दिया है। 1 साल में स्टॉक 1.76% रिटर्न के साथ तकरीबन फ्लैट रहा है। हालांकि, इस साल यानी 2025 में यह 11.87% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 68.84 हजार करोड़ रुपये है।
Stocks to Watch: शुक्रवार 12 दिसंबर को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।