Silver Price Today: चांदी में तेजी का दौर जारी है। देश के ज्यादातर राज्यों में सिल्वर ने नया पीक बनाया है। आज 11 दिसंबर 2025 को चांदी 2000 रुपये महंगी हुई है। चेन्नई में चांदी का रेट 2,09,000 रुपये के स्तर है। दिल्ली में चांदी का रेट 2,01,000 रुपये है। चांदी का दाम अपने पुराने पीक लेवल पर आ चुका है। अब देखना होगा कि चांदी अपना नया पीक क्या बनाती है।
