आधार कार्ड आज हर काम का आधार बन चुका है, लेकिन इसकी फोटोकॉपी लेना और स्टोर करना डेटा लीक का बड़ा खतरा पैदा कर रहा था। UIDAI अब इसे पूरी तरह बंद करने की दिशा में कदम उठा रही है, ताकि होटल, इवेंट या अन्य जगहों पर आपकी निजी जानकारी सुरक्षित रहे। CEO भुवनेश कुमार के अनुसार, नया ढांचा जल्द अधिसूचित होगा, जिसमें डिजिटल तरीके से वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। इससे न सिर्फ पेपर का इस्तेमाल कम होगा, बल्कि पहचान चोरी की संभावना भी घटेगी।
