Get App

Ladli Bahin Yojana: लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त नहीं आई? जानें कारण और तुरंत समाधान!

Ladli Bahin Yojana: लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त के ₹1500 आपके खाते में नहीं आए? e-KYC अधूरी, आधार-बैंक लिंकिंग या DBT न सक्रिय होने से समस्या हो सकती है।​ नजदीकी CSC या MP Online पर मुफ्त e-KYC करवाएं, वेबसाइट पर स्टेटस चेक करें।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Dec 13, 2025 पर 6:30 PM
Ladli Bahin Yojana: लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त नहीं आई? जानें कारण और तुरंत समाधान!

मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना लाखों महिलाओं का सहारा बनी हुई है, जो हर महीने आर्थिक मदद से घर की जिम्मेदारियां आसान बनाती है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में छतरपुर के राजनगर में एक क्लिक से 1.26 करोड़ से ज्यादा बहनों के खाते में 31वीं किस्त के ₹1500-₹1500 ट्रांसफर किए, कुल 1,857 करोड़ रुपये जारी हुए। लेकिन अगर आपके खाते में अभी तक पैसे नहीं पहुंचे, तो चिंता न करें कई छोटी-मोटी गड़बड़ियां ही इसका कारण होती हैं, जिन्हें जल्द ठीक किया जा सकता है।

किस्त न आने के प्रमुख कारण

e-KYC अधूरी रहना सबसे आम समस्या है, क्योंकि समग्र ID और आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि या पता मेल न खाने से पात्रता साबित नहीं होती। बैंक खाते का आधार से लिंक न होना या DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) एक्टिव न होना भी रुकावट डालता है। कभी-कभी दस्तावेजों में त्रुटि या डुप्लिकेट ID की वजह से भुगतान अटक जाता है। कुल मिलाकर, अब तक 46,000 करोड़ से ज्यादा राशि वितरित हो चुकी है, लेकिन ये तकनीकी खामियां लाखों बहनों को परेशान कर रही हैं।

स्टेटस कैसे चेक करें?

घर बैठे cmladlibahna.mp.gov.in पर जाकर समग्र ID या पंजीकरण नंबर डालें, OTP वेरिफाई करें। इससे किस्त की स्थिति, प्राप्त किस्तें और बैंक डिटेल्स साफ दिखेंगी। अगर समस्या दिखे, तो तुरंत जांच शुरू करें यह प्रक्रिया मुफ्त और आसान है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें