Get App

West Bengal SIR: कितने वोटर के नाम कटेंगे? पश्चिम बंगाल में SIR प्रक्रिया पूरी, इस दिन जारी होगी वोटर लिस्ट

West Bengal SIR: ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के जारी होने को लेकर आम लोगों के बीच काफी उत्सुकता और चिंता दोनों है। कई मतदाता यह जानना चाहते हैं कि उनका नाम सूची में शामिल हुआ है या किसी कारणवश छूट गया है। खासकर सीमावर्ती इलाकों, प्रवासी मजदूरों, आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदायों में इसको लेकर ज्यादा चर्चा है

Suresh Kumarअपडेटेड Dec 13, 2025 पर 6:30 PM
West Bengal SIR: कितने वोटर के नाम कटेंगे? पश्चिम बंगाल में SIR प्रक्रिया पूरी, इस दिन जारी होगी वोटर लिस्ट
पश्चिम बंगाल में SIR प्रक्रिया पूरी, 16 दिसंबर को जारी होगी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट

पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया लगभग पूरा हो चुका है। जनगणना प्रपत्र (Counting Form) जमा करने का काम भी लगभग खत्म हो गया है। इसीलिए चुनाव आयोग 16 दिसंबर को राज्य की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट प्रकाशित करने जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए ECI बिना किसी देरी के मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी करने का निर्णय लिया है।

ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के जारी होने को लेकर आम लोगों के बीच काफी उत्सुकता और चिंता दोनों है। कई मतदाता यह जानना चाहते हैं कि उनका नाम सूची में शामिल हुआ है या किसी कारणवश छूट गया है। खासकर सीमावर्ती इलाकों, प्रवासी मजदूरों, आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदायों में इसको लेकर ज्यादा चर्चा है।

ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में ऐसे देखें अपना नाम

  • पश्चिम बंगाल का ड्राफ्ट वोटर लिस्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से देखी जा सकेगी।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें