Stock market setup : लगातार तीन सेशन की कमजोरी के बाद, फेडरल रिज़र्व द्वारा लगातार तीसरी बार रेट कट के बाद ग्लोबल रिस्क-ऑन मूड के कारण 11 दिसंबर को भारतीय शेयर बाज़ार मज़बूत शुरुआत के लिए तैयार दिख रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी करीब 117 अंक यानी 0.5 प्रतिशत बढ़कर 25,951 पर ट्रेड कर रहा। इसके घरेलू बेंचमार्क इंडेक्सों के लिए एक पॉजिटिव शुरुआत के संकेत नजर आ रहे हैं।
