Market trend : बाजार में अब पैसा बनाना काफी मुश्किल, हर 2 दिन में बदल रहा ट्रेंड!

Stock market :बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी ने कल का हाई पार तो किया लेकिन टिक नहीं पाया। लेकिन अब तक कल के निचले स्तर को बचा रहा है। मिडकैप सुबह चला लेकिन फिर फिसल गया। आज फिर Kaynes टेक में एक्सीडेंट हो गया। सिर्फ मेटल एक सेक्टर है जहां चमक बाकी है

अपडेटेड Dec 10, 2025 पर 2:59 PM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी के लिए 25,700-25,750 के जोन में सपोर्ट है। वहीं, इसके लिए रजिस्टेंस जोन 25,900-25,950 है। इन दो में जो जीतेगा वो 400-500 अंक लेगा

Stock market : मजबूत शुरुआत के बाद बाजार ऊपरी स्तरों से फिसला है। निफ्टी दिन की ऊंचाई से करीब 130 अंक फिसलकर 25850 के नीचे आ गया है। बैंक निफ्टी भी करीब 250 अंक कमजोर दिख रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप ने भी सारी बढ़त गंवा दी है। आज मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा चमक है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.25 फीसदी मजबूत दिख रहा है। हिंडाल्को और JSW स्टील निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार हैं। साथ ही फार्मा, ऑटो और एनर्जी में भी रौनक है। लेकिन कैपिटल मार्केट और डिफेंस शेयरों में कमजोरी है।

KAYNES TECH का शेयर नहीं संभल पा रहा है। आज फिर ये शेयर करीब 10 परसेंट फिसला है। शेयर वायदा का टॉप लूजर है। कोटक सिक्योरिटीज ने शेयर को डाउनग्रेड किया है। इसका लक्ष्य भी 6180 रुपए से घटाकर 4150 रुपए किया है।

बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी ने कल का हाई पार तो किया लेकिन टिक नहीं पाया।

लेकिन अब तक कल के निचले स्तर को बचा रहा है। मिडकैप सुबह चला लेकिन फिर फिसल गया। आज फिर Kaynes टेक में एक्सीडेंट हो गया। सिर्फ मेटल एक सेक्टर है जहां चमक बाकी है। आज शाम को US फेड का फैसला आना है। उससे पहले मेटल शेयरों में थोड़ी तेजी है। हिंद जिंक F&O में सबसे ज्यादा चलने वाला शेयर रहा है।

बाजार: आखिर दिक्कत क्या है?


बाजार में अब पैसा बनाना काफी मुश्किल हो गया है। हर 2 दिन में ट्रेंड बदल रहा है। दिक्कत ये कि कोई रैली टिकती ही नहीं। ये सब बिना किसी निगेटिव नजरिए के हो रहा है। ऐसा भी नहीं कि वैल्युएशन खराब हैं। कुछ तो है जो बाजार को डरा रहा है।

निफ्टी के लिए 25,700-25,750 के जोन में सपोर्ट है। वहीं, इसके लिए रजिस्टेंस जोन 25,900-25,950 है। इन दो में जो जीतेगा वो 400-500 अंक लेगा। वहीं, निफ्टी बैंक के लिए 58,700-58,800 के जोन में सपोर्ट और 59,300-59,400 के जोन में रेजिस्टेंस है।

Kaynes Tech share price : केन्स टेक में गिरावट जारी है, 1 हफ्ते में 26% टूटा शेयर, कोटक सिक्योरिटीज ने भी घटाई रेटिंग

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।