Kaynes Tech share price : बाजार का फोकस पूरी तरह इन दिनों Kaynes पर है। आज फिर ये शेयर 8 फीसदी नीचे है। दरअसल कोटक ने कंपनी पर फिर रिपोर्ट निकाली है जिसमें कंपनी को डाउनग्रेड किया है। पूरी डिटेल्स के साथ यतिन मोता ने बताया कि Kaynes में गिरावट जारी है। 1 हफ्ते में ये शेयर 26 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 36 फीसदी की कमजोरी आई है। जबकि, 3 महीने में इसने 44 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है।
कोटक सिक्योरिटीज की kaynes tech पर राय
कोटक सिक्योरिटीज ने kaynes tech को Reduce रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक का लक्ष्य 6180 रुपए से घटाकर 4150 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि अकाउंटिंग से जुड़े कुछ पहलू अभी भी साफ नहीं हैं। ज्यादा वर्किंग कैपिटल बड़ी चिंता की बात है। FY26 गाइडेंस अब रिस्क में है। FY26 कैश फ्लो पर नजर होगी। PCB और OSAT विस्तार समय पर पूरा होना अहम है।
प्रभुदास लिलाधर का राय
इसके विपरीत प्रभुदास लिलाधर ने केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया पर बुलिश नजरिय जाहिर किया है। 09 दिसंबर, 2025 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने स्टॉक को 5624 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है।
कैसी रही शेयर की चाल
फिलहाल ये शेयर एनएसई पर 410.50 रुपए यानी 9.48 फीसदी की गिरावट के साथ 3912 रुपए पर दिख रहा है। इसका इंट्रा डे हाई 4,517.50 रुपए और इंट्राडे लो 3,906 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 7,822 रुपए और 52 वीक लो 3,712.50 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 10,090,503 शेयर के आसपास है। वहीं, इसका मार्केट कैप 26,163 रुपए है। यह शेयर 1 साल में 38.52 फीसदी टूटा है। वहीं, 3 साल में इसमें 436.62 फीसदी की तेजी आई है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।