IPO Updates : स्टैनली लाइफ के महंगे वैल्युएशन ने मारा, फंस गया निवेशक बेचारा!

Stanley Life share price : स्टैनली लाइफ का आईपीओ 2024 में आया था। इसमें निवेश फंस गए हैं। स्टैनली लाइफ ऑल टाइम लो पर दिख रहा है। यह कंपनी प्रीमियम फर्नीचर बनाती है। इसके साथ ही यह इंटनेशनल ब्रांडेड फर्नीचर में ट्रेडिंग भी करती है। स्टॉक का लाइफ टाइम हाई 627 रुपए है। अभी ये 225 रुपए के आसपास दिख है। स्टॉक लाइफ टाइम हाई से 65 फीसदी नीचे है

अपडेटेड Dec 10, 2025 पर 1:14 PM
Story continues below Advertisement
Stanley Life share price : स्टैनली लाइफ में ग्रोथ नदारद दिख रही है। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय सिर्फ 103 करोड़ रुपए रही

Stanley Life stock price : मार्केट में इस वक्त लाल रंग छाया हुआ है। मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों ने तो निवेशकों का रुला दिया है। कुछ तो 70-80 फीसदी तक नीचे हैं। खासकर कुछ फैंसी नाम और थीम, जिनको खूब बेचा गया, अब वे निवेशकों को खूब रुला रहे हैं। नतीजा ये हुआ कि रिटेल निवेशक ट्रैप हो गया है। सीएनबीसी-आवाज की खास सीरीज 'ये कहां फंस गए हम' में इसी लाल स्क्रीन के काले सच के उजागर करने की कोशिश हो रही। अगले कुछ दिन इस सीरीज में आपको ऐसे शेयरों की कहानी बताई जाएगी, जिनमें निवेशक लुट चुके हैं।

स्टैनली लाइफ में निवेशक फंसे

यहां हम बात कर रहे हैं स्टैनली लाइफ की। इसका आईपीओ 2024 में आया था। इसमें निवेश फंस गए हैं। स्टैनली लाइफ ऑल टाइम लो पर दिख रहा है। यह कंपनी प्रीमियम फर्नीचर बनाती है। इसके साथ ही यह इंटनेशनल ब्रांडेड फर्नीचर में ट्रेडिंग भी करती है। स्टॉक का लाइफ टाइम हाई 627 रुपए है। अभी ये 225 रुपए के आसपास दिख है। स्टॉक लाइफ टाइम हाई से 65 फीसदी नीचे है।

स्टैनली लाइफ का आईपीओ 369 रुपए पर आया था। अभी यह अपने इश्यू प्राइस से 40 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। हालांकि, इस IPO को बंपर रिस्पॉन्स मिला था। इसका कुल सब्सक्रिप्शन 97 गुना रहा था। वहीं, इसका रिटेल हिस्सा 19 गुना भरा था।

स्टैनली लाइफ ग्रोथ है गायब


स्टैनली लाइफ में ग्रोथ नदारद दिख रही है। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 103 करोड़ रुपए, वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 110 करोड़ रुपए, वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय 113 करोड़ रुपए और वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 109 करोड़ रुपए रही। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की रेवेन्यू में 1.4 फीसदी की ग्रोथ रही है। वहीं, EBITDA 4.5 फीसदी की निगेटिव ग्रोथ देखने को मिली है। मार्जिन में भी 1 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी की अर्निंग कमजोर है। इसकी तुलना में 40x TTM PE पर इसका वैल्युशन काफी महंगा है। कंपनी मार्केट कैप/ सेल्स 3x, ROE 8 फीसदी, ROCE 10 फीसदी और डेट/इक्विटी 0.7x है।

Vikram Solar share price : अगस्त 2025 में बाजार में आया ये शेयर अपने ऑल टाइम लो पर, कहीं आप भी तो नहीं फंसे!

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।