Stocks Crash: Kaynes के बाद डिक्सन टेक और एंबर एंटरप्राइजेज में भी बिकवाली की आंधी, 9% तक गिरे स्टॉक्स
Stocks Crash: EMS सेक्टर के स्टॉक्स में तेज बिकवाली देखी गई है। Kaynes, Dixon, Amber और PG Electroplast में 9 प्रतिशत तक गिरावट आई। ब्रोकरेज टारगेट कट और कमजोर सेंटीमेंट से निवेशकों की चिंता बढ़ी है। जानिए डिटेल।
Kaynes Technology का स्टॉक 10.51%गिरकर 3,876 रुपये पर बंद हुआ।
Stocks Crash: इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में बुधवार 10 दिसंबर को जोरदार गिरावट देखने को मिली। Kaynes Technologies में आई तेज बिकवाली का असर Dixon Technologies, Amber Enterprises और PG Electroplast पर भी पड़ा और इन स्टॉक्स में 9% तक की गिरावट दर्ज की गई।
Dixon Technologies में भारी दबाव
Dixon Technologies के शेयर बुधवार को 9% से ज्यादा टूट गए, जो इस साल जनवरी के बाद की सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट है। स्टॉक में जबरदस्त वॉल्यूम भी देखने को मिला, जहां 6.3 लाख से ज्यादा शेयरों का कारोबार हुआ। वहीं, 20-दिन का औसत वॉल्यूम करीब 1.9 लाख शेयर का है। Dixon के शेयर पिछले 10 में से 9 ट्रेडिंग सेशंस में गिरावट में रहे हैं।
ब्रोकरेज फर्म Philip Capital ने अक्टूबर में डिक्सन स्टॉक पर ‘Sell’ यानी बेचने की रेटिंग दी थी। ब्रोकेरज ने डिक्सन के लिए ₹9,085 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया था। उस वक्त स्टॉक ₹16,610 पर ट्रेड कर रहा था, जो अब करीब 25% टूटकर ₹12,366 पर आ गया है।
Amber Enterprises और PG Electroplast की चाल
Amber Enterprises के शेयर बुधवार के शुरुआती कारोबार में बढ़त में थे, लेकिन बाद में सारी बढ़त गंवा बैठे और 2.5% नीचे ट्रेड करने लगे। यह स्टॉक पिछले 8 में से 7 ट्रेडिंग सेशंस में गिर चुका है। आखिर में स्टॉक ने 1.08% की गिरावट के साथ 6,610.00 पर क्लोजिंग दी।
वहीं, PG Electroplast के शेयरों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। मैनेजमेंट ने पहली तिमाही के नतीजों के बाद गाइडेंस घटा दिया था। इस फैसले के बाद से स्टॉक दबाव में है। PG Electroplast के शेयर पिछले 4 में से 3 सेशंस में गिरावट में रहे हैं। यह 3.14% की गिरावट के साथ ₹539 पर बंद हुआ।
Kaynes Technology की गिरावट से बढ़ा दबाव
EMS सेक्टर में यह बिकवाली Kaynes Technology के शेयरों में आई एक और 10% की गिरावट के बाद तेज हुई। इससे एक दिन पहले शेयर करीब 14% तक उछला था। स्टॉक बुधवार को F&O बैन से बाहर आया था। इसी बीच, ब्रोकरेज हाउसों ने Kaynes पर अपने टारगेट प्राइस घटा दिए हैं। यह स्टॉक 10.51%गिरकर 3,876 रुपये पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज ने घटाए टारगेट प्राइस
Nomura ने पहले Kaynes Technology के लिए ₹8,400 से ज्यादा का टारगेट दिया था। उसने इसे घटाकर करीब ₹5,400 कर दिया है। वहीं, Kotak Institutional Equities ने भी अपना टारगेट प्राइस ₹6,000 से घटाकर ₹4,100 तक ला दिया है। कोटक की रिपोर्ट के बाद Kaynes में बिकवाली तेज हुई थी।
52-वीक हाई से कितनी गिरावट
परफॉर्मेंस की बात करें तो Dixon Technologies के शेयर अपने 52-वीक हाई ₹19,148 से 35% नीचे आ चुके हैं। Kaynes Technology के शेयर अपने 52-वीक हाई ₹7,822 से करीब आधे रह गए हैं। Amber Enterprises का स्टॉक ₹8,626 के 52-वीक हाई से 25% नीचे है। वहीं PG Electroplast के शेयर भी अपने हालिया 52-वीक हाई ₹1,054 से करीब 50% गिर चुके हैं।
Disclaimer:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।