Stock in Focus: सरकारी डिफेंस कंपनी ने भारत-ब्राजील की नौसेना से की डील, फोकस में रहेगा स्टॉक

Stock in Focus: सरकारी डिफेंस कंपनी ने भारतीय और ब्राजीलियाई नौसेना के साथ MoU साइन किया है। इससे सबमरीन और सैन्य जहाजों के रखरखाव में सहयोग बढ़ेगा। मजबूत तिमाही नतीजों के बावजूद शेयर हाल के महीनों में दबाव में रहे हैं। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Dec 10, 2025 पर 7:18 PM
Story continues below Advertisement
Mazagon Dock Shipbuilders Ltd का शेयर बुधवार को NSE पर 2.21% गिरकर ₹2,434 पर बंद हुआ।

Stock in Focus: सरकारी शिपबिल्डर कंपनी Mazagon Dock Shipbuilders Ltd ने भारतीय नौसेना और ब्राजीलियाई नौसेना के साथ एक MoU साइन किया है। इस समझौते का मकसद स्कॉर्पीन क्लास सबमरीन और अन्य सैन्य जहाजों के रखरखाव को लेकर सहयोग बढ़ाना है।

किन-किन बातों पर होगी साझेदारी

Mazagon Dock ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि इस MoU के तहत प्रोक्योरमेंट से जुड़े नए मौके तलाशे जाएंगे। डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में तकनीकी जानकारी और विशेषज्ञता का आदान-प्रदान किया जाएगा। रिसर्च, डेवलपमेंट और टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन में दोनों पक्ष मिलकर काम करेंगे। इससे भारत और ब्राजील के बीच नौसैनिक सहयोग मजबूत होगा। साथ ही तकनीकी क्षमता को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।


सितंबर तिमाही में मजबूत नतीजे

वित्तीय मोर्चे पर तिमाही नतीजे मजबूत रहे हैं। Mazagon Dock ने अक्टूबर में बताया था कि 30 सितंबर 2025 को खत्म तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 28.1 प्रतिशत बढ़कर ₹749 करोड़ हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹585 करोड़ था। यह बढ़त बेहतर रेवेन्यू और मजबूत मार्जिन की वजह से देखने को मिली।

Mazagon Dock का ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.3 प्रतिशत बढ़कर ₹2,929 करोड़ पहुंच गया। एक साल पहले यह ₹2,756 करोड़ था। वहीं, EBITDA में 36.1 प्रतिशत की तेज बढ़त देखने को मिली। यह ₹695 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹510.2 करोड़ था।

Mazagon Dock के शेयरों का हाल

Mazagon Dock Shipbuilders Ltd का शेयर बुधवार को NSE पर 2.21% गिरकर ₹2,434 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक 28.36% नीचे आया है। हालांकि, बीते 1 साल में स्टॉक तकरीबन फ्लैट है। वहीं, इस साल यानी 2025 में इसने 8.48% का रिटर्न दिया है। इसका मार्केट कैप 98.44 हजार करोड़ रुपये है।

Stock in Focus: लाइटिंग-स्टील कंपनी को मिला ₹168 करोड़ का नया ऑर्डर, शेयरों पर रहेगी नजर

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।