Top Trading Picks: बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी दिन के निचले स्तरों से 120 प्वॉइंट सुधरकर 25800 के ऊपर आया। वहीं बैंक निफ्टी में भी DAY LOW से करीब 350 प्वॉइंट की तेजी आई। उधर मिड और स्मॉलकैप में OUTPERFORM जारी है। आज कैपिटल मार्केट शेयरों में ज्यादा रौनक देखने को मिल रही है। इंडेक्स करीब 2 परसेंट मजबूत हुआ। KFIN टेक, नुवामा और 360 ONE वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हुए। साथ ही BSE, CDSL और एंजेल वन में भी अच्छी मजबूती कायम है। इस बीच कल की तगड़ी पिटाई के बाद EMS शेयर फिर से उबरने की कोशिश में नजर आ रहे है। 3-4 परसेंट चढ़कर डिक्सन और KAYENS टेक वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हुए साथ ही PG ELECTROPLAST में भी अच्छी मजबूती देखने को मिली। ऐसे में आइए डालते है एक नजर आज बाजार एक्सपर्टस किन शेयरों पर तेजी की राय दे रहे है।
COAL INDIA- प्रकाश गाबा COAL INDIA के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 380 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 386 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
ICICI PRU- मानस जयसवाल ICICI PRU के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 634 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 665 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
MARICO (FUT)- राजेश सातपुते MARICO के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 722 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 750-755 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
ASHOK LEYLAND (FUT)- रचना वैद्य ASHOK LEYLAND के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 161 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 154रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
SRF- आशीष बहेती SRFके शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2880 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2980-3050 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
HINDALCO- आशीष बहेती HINDALCO के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 811 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 835-840 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।