आज निफ्टी के लिए हो सकता है Make Or Break Day, इन 2 सेक्टर पर जरुर रखें नजर- अनुज सिंघल

बाजार में पिछले कुछ दिनों से 2-2 दिन के ट्रेंड चल रहे हैं। 2 दिन higher high और higher low बना फिर lower high और lower low बना। निफ्टी ने फिर higher high और higher low बनाया है। आज निफ्टी के लिए make or break day हो सकता है

अपडेटेड Dec 11, 2025 पर 8:42 AM
Story continues below Advertisement
सबसे बड़ा रजिस्टेंस 25,900-25,950 (पिछले दो दिनों का high) पर है जबकि 25,950 के ऊपर निकलने पर निफ्टी 26,050-26,100 तक भी चढ़ सकता है।

सीएनबीसी-आवाज, मैनेजिंग एडटिर, अनुज सिंघल 

बाजार में पिछले कुछ दिनों से 2-2 दिन के ट्रेंड चल रहे हैं। 2 दिन higher high और higher low बना फिर lower high और lower low बना। निफ्टी ने फिर higher high और higher low बनाया है। आज निफ्टी के लिए make or break day हो सकता है। या तो हम 25,700 के नीचे बंद हो जाएं या फिर हम 25,950 के ऊपर बंद हो जाएं। जिस तरफ भी मजबूत क्लोज मिला, वहां से 300-400 अंक का चाल संभव है। आज हमारे पास अच्छे ग्लोबल संकेतों का तड़का है, लेकिन हमारा खुद का ट्रेंड काफी खराब रहा है। ऐसे में गैपअप में बिकवाली का रिस्क हमेशा रहेगा। लेकिन अगर आज दिन के हाई पर बंद हुए तो शायद सेंटिमेंट सुधरे और सबसे जरूरी market breadth, यानी मिडकैप और स्मॉलकैप की चाल होगा।

बाजार: सैंटा पॉवेल का तोहफा

US फेड ने दरें 25 bps घटाकर 3.5%-3.75% की। US फेड ने तीसरी बार दरों में कटौती की।US फेड के 12 में से 9 सदस्य रेट कट के पक्ष में दो सदस्य Jeffery Schmid, Austan Goolsbee कटौती के पक्ष में नहीं थे। Jeffery Schmid कैनसास और Austan Goolsbee शिकागो के फेड हेड हैं। Stephan Miran ने 0.50% कटौती की मांग की। Stephan Miran फेड में ट्रंप के चुने हुए सदस्य हैं। फेड Dot Plot के मुकाबिक 2026 में 25 bps कटौती संभव है। 2027 में भी 25 bps कटौती संभव है।


नई QE से घूमेगा बाजार?

QE यानि Quantitative Easing। फेड कल से $40 अरब/महीने ट्रेजरी बिल खरीदना शुरू करेगा। फेड के फैसले के बाद डाओ जोंस 500 अंक चला। बड़ा सवाल क्या सिर्फ फेड के फैसले से हमारा सेंटिमेंट बदलेगा?

बाजार: फेड के मायने हमारे लिए?

अगर US बाजार में QE हो रहा है तो पैसा वहीं रहेगा। यहां FIIs की खरीदारी नहीं बल्कि बिकवाली और भी बड़ी हो सकती है। एक बात मान कर चलिए– अभी FIIs भारत नहीं आ रहे हैं। कोई कितना भी चिल्ला ले, FIIs को अभी भारत में इंटरेस्ट नहीं है। उनका बड़ा पैसा जहां अभी बन रहा है, वो वहीं रहेंगे। ऐसे में गैप अप में FII फिर बेचने आ जाएं तो हैरानी नहीं होगी। सिर्फ गिफ्ट निफ्टी देखकर खुश होने की जरूरत नहीं है। US-भारत ट्रेड डील वार्ता हमारे लिए इससे बड़ा संकेत है । कल पीयूष गोयल की स्टेटमेंट से लग रहा है कि इसमें भी अभी समय लगेगा।

ऐसे में बाजार में अनिश्चितता का माहौल रहेगा। जब तक निफ्टी वापस 26,000 के ऊपर बंद ना हो, भरोसा नहीं लौटेगा। लेकिन अगर 26,000 के ऊपर बंद हुए तो बड़ी रैली भी हो सकती है। इस समय ज्यादा जोखिम लेकर ट्रेडिंग से बचें और इंट्राडे रहें। बाजार आपको दोनों तरफ के मौके दे रहा है। जब तक बाजार में accidents हो रहे हैं, सेंटिमेंट कमजोर है। बाजार को 3-4 दिन बिना accidents और ठीक-ठाक breadth वाले चाहिए।

आज की रणनीति क्या हो?

आज आप अपनी नजर 2 सेक्टर्स पर रखिए। पहला, मेटल और खास तौर से सोना/चांदी है। कल भी हमने हिंद जिंक को बिग स्टॉक्स में लिया था और कल हिंद जिंक F&O का टॉप गेनर रहा था। आज भी मेटल और गोल्ड फाइनेंस शेयर फोकस में रहेंगे। सोने-चांदी की रैली को शॉर्ट करने की गलती बिल्कुल ना करें। दूसरा सेक्टर जो आज फोकस में होगा वो है IT। सभी लार्जकैप IT शेयर 200 DMA के आस-पास हैं यहां से IT में रिस्क-रिवॉर्ड काफी शानदार है।

निफ्टी पर रणनीति

सबसे बड़ा रजिस्टेंस 25,900-25,950 (पिछले दो दिनों का high) पर है जबकि 25,950 के ऊपर निकलने पर निफ्टी 26,050-26,100 तक भी चढ़ सकता है। अगर 25,900-25,95 पर गैप-अप फेल हुआ तो 25,980 के स्टॉप लॉस के साथ शॉर्ट करें। पहला सपोर्ट 25,750-25,800 (न्यूट्रल जोन) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,700-25,750 (पिछले दो दिनों का low) पर है । अगर निफ्टी 25,750 होल्ड करें तो 25,700 के SL के साथ खरीदारी करें।

बैंक निफ्टी पर स्ट्रैटेजी

बैंक निफ्टी में 58,700-58,800 की लक्ष्मण रेखा। पहला रजिस्टेंस 59,200-59,300 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 59,400-59,500 पर है । बैंक निफ्टी आज ज्यादा आक्रामक ना हों। पहले घंटे के बाद बैंक निफ्टी चाल पर नजर रखें।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।