Stock Crash: पांच ही दिन में ₹1240 करोड़ साफ, इस प्रस्ताव के वापस होने पर और बढ़ी बिकवाली, आपको भी लगा झटका?

Stock Crash: इस रियल एस्टेट डेवलपर के शेयरों में पिछले कुछ समय से बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा था। हालांकि जब इसने प्रिफरेंशियल इश्यू के प्रस्ताव को वापस लेने का ऐलान किया तो इसकी गिरावट और बढ़ गई। इस गिरावट के साथ पांच ही दिन में शेयर 28% टूट गए और निवेशकों के ₹1240 करोड़ साफ हो गए। चेक करें कि क्या आपके भी पोर्टफोलियो में है यह शेयर?

अपडेटेड Dec 11, 2025 पर 3:53 PM
Story continues below Advertisement
Hubtown ने बुधवार 10 दिसंबर की रात एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया कि मार्केट की मौजूदा परिस्थितियों में निवेशकों ने प्रस्तावित प्रिफरेंशियल इश्यू में हिस्सा लेने को लेकर उत्साह नहीं दिखाया। इस कारण इसके शेयरों की बिकवाली और बढ़ गई।

Stock Crash: रियल एस्टेट डेवलपर हबटाउन के शेयरों में आज लगातार पांचवे दिन कारोबारी दिन बिकवाली की तेज आंधी चली। कंपनी ने शेयरों के प्रस्तावित प्रिफरेंशियल शेयरों को वापस लेने का फैसला किया तो लगातार चार दिनों से कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में चली आ रही इसकी गिरावट आज भी जारी रही। आज के इंट्रा-डे के निचले स्तर के हिसाब से पांच दिन में इसके शेयर 28% से अधिक टूट गए और निवेशकों के ₹1240 करोड़ साफ हो गए। अभी की बात करें तो आज हबटाउन के शेयर बीएसई पर आज 8.79% की गिरावट के साथ ₹229.90 (Hubtown Share Price) पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में आज यह 13.37% फिसलकर ₹218.35 तक आ गया था।

Hubtown ने क्यों लिया प्रिफरेंशियल शेयरों से जुड़ा प्रस्ताव वापस?

हबटाउन ने बुधवार 10 दिसंबर की रात एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया कि मार्केट की मौजूदा परिस्थितियों में निवेशकों ने प्रस्तावित प्रिफरेंशियल इश्यू में हिस्सा लेने को लेकर उत्साह नहीं दिखाया। इस कारण कंपनी ने 1,46,80,249 शेयरों के इस इश्यू को वापस लेने का फैसला किया। इस प्रस्ताव को कंपनी के बोर्ड ने 30 अगस्त को हुई बैठक में मंजूरी दी थी। कंपनी ने आगे कहा कि शेयरों के प्रिफरेंशियल इश्यू के प्रस्ताव को रद्द करने के फैसले का कंपनी के कारोबार पर खास असर नहीं पड़ेगा।


और भी जानकारी दी है हबटाउन ने

हबटाउन ने एक्सचेंज फाइलिंग में प्रिफरेंशियल इश्यू को वापस लेने के साथ-साथ और भी जानकारियां दी हैं। कंपनी ने एक और एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया किया है कि इस साल 10 नवंबर तक कंपनी की प्री-सेल्स ₹3547 करोड़ रही जबकि वित्त वर्ष 2025 में यह आंकड़ा ₹5022 करोड़ रहा। इसके अलावा कंपनी मार्क्वी अल्ट्रा-लग्जरी प्रोजेक्ट्स को अपनी लिस्टेड एंटिटी में मिलाने की प्रक्रिया से गुजर रही है जिससे इसकी टोटल डेवलपमेंट वैल्यू ₹85 हजार करोड़ से बढ़कर ₹1.3 लाख करोड़ हो जाएगी। इस विलय से दक्षिण मुंबई में अल्ट्रा-लग्जरी इंवेंटरी के 50 लाख स्क्वेयर फीट से अधिक का कंसालिडेशन होगा।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

हबटाउन के शेयरों ने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है और तीन ही महीने में इसने निवेशकों का पैसा करीब ढाई गुना बढ़ा दिया था। 9 मई 2025 को बीएसई पर यह 9 मई 2025 को एक साल के निचले स्तर ₹149.90 पर था। इस निचले स्तर से तीन ही महीने में यह 144.16% उछलकर ₹26 अगस्त 2025 को एक साल के रिकॉर्ड हाई ₹366 पर पहुंच गया। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक हबटाउन को कवर करने वाले एक एनालिस्ट ने इसे खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस ₹363 फिक्स किया है।

Tata Group Stocks: इस टाटा कंपनी ने मचाया धमाल, बिग प्लान पर चहके निवेशक, धड़ाधड़ खरीद रहे शेयर, आपके पास है?

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।