2025 की शुरुआत एक ही सोच से हुई थी—इस बार फिट होना है। लोगों ने नए जूते खरीदे। जिम जॉइन किए। कई लोगों ने डाइट प्लान भी बना लिया। सोशल मीडिया पर फिटनेस की खूब बातें हुईं। हर किसी को लगा कि अब की बार वजन जरूर घटेगा। लेकिन साल धीरे-धीरे आगे बढ़ा। और साथ ही कई फिटनेस प्लान पीछे छूटते गए। कुछ तरीकों को लोग कुछ दिन करते रहे, फिर छोड़ दिया। कुछ ट्रेंड आसान लगे, इसलिए लोग पूरे साल उन पर टिके रहे। कुछ चीजें मजेदार लगीं, तो लोगों ने उन्हें जल्दी अपना लिया।
