Get App

Weight Loss Trends 2025: देखिए 2025 का फिटनेस चार्ट, कौन-सा मंत्रा हिट और कौन-सा रहा पूरी तरह फेल

Weight Loss Trends 2025: साल 2025 में वही फिटनेस ट्रेंड छाए रहे जिन्हें फॉलो करना सरल था और जिनमें मजा आता था। लोगों ने मुश्किल और तकलीफ देने वाली डाइट्स से दूरी बना ली। अब फोकस ऐसे तरीकों पर रहा जिन्हें अपनी दिनचर्या में बिना तनाव शामिल किया जा सके और जिनसे फिटनेस बोझ नहीं, आदत की तरह लगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 8:23 AM
Weight Loss Trends 2025: देखिए 2025 का फिटनेस चार्ट, कौन-सा मंत्रा हिट और कौन-सा रहा पूरी तरह फेल
Weight Loss Trends 2025: 2025 में लोगों ने हाई-इंटेंसिटी एक्सरसाइज की बजाय दिमाग को शांत रखने वाले वर्कआउट चुने।

2025 की शुरुआत एक ही सोच से हुई थी—इस बार फिट होना है। लोगों ने नए जूते खरीदे। जिम जॉइन किए। कई लोगों ने डाइट प्लान भी बना लिया। सोशल मीडिया पर फिटनेस की खूब बातें हुईं। हर किसी को लगा कि अब की बार वजन जरूर घटेगा। लेकिन साल धीरे-धीरे आगे बढ़ा। और साथ ही कई फिटनेस प्लान पीछे छूटते गए। कुछ तरीकों को लोग कुछ दिन करते रहे, फिर छोड़ दिया। कुछ ट्रेंड आसान लगे, इसलिए लोग पूरे साल उन पर टिके रहे। कुछ चीजें मजेदार लगीं, तो लोगों ने उन्हें जल्दी अपना लिया।

अब जब 2025 खत्म होने वाला है, तो एक बात साफ दिखती है, हर तरीका काम नहीं करता। कुछ ट्रेंड असरदार रहे। कुछ सिर्फ शुरुआत में ही चमके।

लोगों ने आसान और मजेदार तरीके चुने

2025 में लोग सख्त डाइट और थकाने वाले रूटीन से दूर भागे। ऐसी चीजें ही हिट रहीं जिन्हें करना आसान था और जिन्हें अपनाने में कोई तनाव नहीं था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें