आज के डिजिटल दौर में शेयर बाजार में निवेश करना हर आम आदमी का सपना बन गया है। डीमैट अकाउंट खोलना इस सफर का पहला पड़ाव है, जो आपके शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और बॉन्ड्स को डिजिटल लॉकर की तरह सुरक्षित रखता है। बिना किसी शेयर खरीदे भी इसे जीरो बैलेंस पर खोला जा सकता है, और NSDL या CDSL जैसे डिपॉजिटरी इसे मैनेज करते हैं।
