Get App

कोलकाता में लियोनेल मेसी का स्वागत हंगामे में बदला, सॉल्ट लेक स्टेडियम में बेकाबू भीड़ ने की तोड़फोड़, फेंकी बोतलें

Lionel Messi: अर्जेंटिना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी के बहुप्रतीक्षित GOAT टूर इंडिया 2025 का शुभारंभ कोलकाता में जबरदस्त उत्साह के साथ हुआ। यहां पर अर्जेंटीना के इस दिग्गज खिलाड़ी को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान लेक टाउन स्थित श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब में उनके प्रतिमा का अनावरण किया गया।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 13, 2025 पर 3:08 PM
कोलकाता में लियोनेल मेसी का स्वागत हंगामे में बदला, सॉल्ट लेक स्टेडियम में बेकाबू भीड़ ने की तोड़फोड़, फेंकी बोतलें
कोलकाता में लियोनेल मेसी का स्वागत हंगामे में बदला, सॉल्ट लेक स्टेडियम में बेकाबू भीड़ ने की तोड़फोड़, फेंकी बोतलें

Lionel Messi: अर्जेंटिना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी के बहुप्रतीक्षित GOAT टूर इंडिया 2025 का शुभारंभ कोलकाता में जबरदस्त उत्साह के साथ हुआ। यहां पर अर्जेंटीना के इस दिग्गज खिलाड़ी को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान लेक टाउन स्थित श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब द्वारा उन्हें समर्पित 70 फुट ऊंची लोहे की प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण किया गया। इसके अलावा, उन्होंने शाहरुख खान से भी मुलाकात की, जो अपने बेटे अबराम के साथ आए थे।

हालांकि, सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन शनिवार को शहर के सॉल्ट लेक स्टेडियम में उनका दौरा अचानक से पूरी तरह से अराजकता में तब्दील हो गया। गुस्साए फैन्स ने तोड़फोड़ की और स्टैंड से बोतलें फेंकीं, क्योंकि लियोनेल मेसी सिर्फ 20 मिनट बाद ही स्टेडियम से निकल गए थे। बता दें कि मेसी सुबह करीब 11:30 बजे स्टेडियम पहुंचे थे।

इस बीच मेसी के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, लेकिन इसके बावजूद कई फैंस ने उन्हें करीब से देखने के लिए स्टैंड के गेट तोड़ने की कोशिश की। यह सब उस समय हुआ, जब मेसी स्टेडियम पहुंचे ही थे।

भीड़ हुई बेकाबू

सब समाचार

+ और भी पढ़ें