
पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति पूरी तरह गर्म हो चुकी है। सत्ताधारी TMC और विपक्षी भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज है। एक ओर विपक्ष जहां बदलाव का दावा कर रहा है, वहीं सत्ताधारी दल अपनी सरकार दोबारा बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहा है।
इसी सियासी माहौल के बीच शनिवार (13 दिसंबर) को BJP नेता और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने TMC पर हमला बोला है, और साफ शब्दों में कहा है कि अभिषेक बनर्जी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।
शनिवार को कोलकाता के राष्ट्रीय पुस्तकालय में BJP के मछुआरा प्रकोष्ठ के एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसने केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार भी शामिल थे। वहीं, उन्होंने CM ममता बनर्जी और TMC पर तीखा हमला बोला। सुकांत मजूमदार ने कहा, "मैं ज्योतिषी नहीं हूं, लेकिन एक बात पूरी तरह स्पष्ट है, अभिषेक बनर्जी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, बिल्कुल नहीं बनेंगे।"
उन्होंने ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी पर तंज कसते हुए उन्हें दुर्योधन और कुशासन का प्रतीक बताया। उनका कहना था कि राज्य में शासन व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है और जनता इससे परेशान है।
वहीं, मजूमदार ने ED और CBI का भी जिक्र किया। उन्होंने इन एजेंसियों द्वारा अभिषेक बनर्जी की जांच किए जाने का भी संकेत दिया और कहा कि, "डायमंड हार्बर में जगह-जगह अभिषेक बनर्जी की तस्वीरें दिखती हैं, जिन पर लिखा रहता है, 'अब झुकेगा नहीं'।" इस पर तंज कसते हुए सुकांत ने कहा, "अब झुकेगा नहीं लिख देने से क्या ED और CBI कार्रवाई नहीं करेगी?"
उनके इस बयान को सीधे तौर पर केंद्रीय जांच एजेंसियों की संभावित कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भाजपा इस तरह के बयानों के जरिए TMC नेतृत्व पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।
इतना ही नहीं, सुकांत मजूमदार ने लक्ष्मी भंडार योजना को लेकर भी बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनती है, तो लक्ष्मी भंडार योजना की राशि को और बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने कहा, "भाजपा सत्ता में आई तो लक्ष्मी भंडार में एक रुपये भी कम नहीं होगा, बल्कि उसे और बेहतर किया जाएगा।" यह बयान ऐसे समय आया है जब TMC लगातार यह आरोप लगाती रही है कि भाजपा राज्य की जनकल्याण योजनाओं को बंद करना चाहती है।
सुकांत मजूमदार का यह बयान साफ संकेत देता है कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आक्रामक रणनीति अपना चुकी है। वहीं TMC भी भाजपा के हर हमले का जवाब देने में जुटी है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।