Lionel Messi: अर्जेंटिना के फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) आज यानी शनिवार को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां उनको देखने के लिए भारी संख्या में फैंस उमड़ पड़े। इन फैंस में एक ऐसा कपल भी मौजूद था, जिसने मेस्सी की एक झलक पाने के लिए अपना हनीमून तक कैंसिल कर दिया। बता दें कि ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ के तहत तीन दिनों में चार शहरों की यात्रा पर निकले मेस्सी आज युबा भारती स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
एक फैन ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, "हम हाल ही में शादीशुदा हुए हैं, लेकिन मेस्सी की यात्रा पर हमने अपनी हनीमून योजना रद्द कर दी क्योंकि पहले हम मेस्सी को देखना चाहते थे।" उन्होंने कहा, "हम पिछले 10-12 सालों से उन्हें फॉलो कर रहे हैं और उन्हें देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं।"
बता दें कि दिसंबर की कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों प्रशंसक मेस्सी के तीन दिवसीय, चार शहरों वाले GOAT इंडिया टूर 2025 के पहले चरण के लिए साल्ट लेक स्टेडियम के बाहर कतार में खड़े रहे।
गौरतलब है कि जब मेस्सी का विमान सुबह 2:26 बजे उतरा, तब समर्थक गेट नंबर 4 पर जमा हो गए, अर्जेंटीना के झंडे लहराए, ढोल बजाए और उनका नाम चिल्लाया।
एक उत्साहित प्रशंसक ने फुटबॉलर के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा, "मैं 2007 से मेस्सी का प्रशंसक रहा हूं... 'मोहब्बत है'... 2026 में, हमें फिर से विश्व कप मिलेगा। अर्जेंटीना चैंपियन बनेगा।"
अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी को कड़ी सुरक्षा के बीच VIP एग्जिट से बाहर निकाला गया, जो उनके दौरे के अगले तीन शहरों में जारी रहने वाले उत्साह का संकेत था।
GOAT इंडिया टूर 2025 के तहत मेस्सी अगले तीन दिनों में तीन और शहरों का दौरा करेंगे, जहां हर स्टॉप पर भारी भीड़ और उत्सव की उम्मीद है।