Karur stampede case: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने एक नोटिस जारी कर करूर भगदड़ मामले में तमिलगा वेत्री कषगम (TVK) के अध्यक्ष विजय को पूछताछ के लिए 12 जनवरी को दिल्ली स्थित एजेंसी के मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा है। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई इस मामले में पहले ही टीवीके के कई पदाधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है। अधिकारियों के अनुसार, एजेंसी ने अब विजय को भी पूछताछ के लिए बुलाने का फैसला किया है, जिसके बाद मामले में आरोपपत्र दाखिल करने को लेकर निर्णय लिया जा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने यह मामला विशेष जांच दल (SIT) से अपने हाथ में लिया था। जांच एजेंसी तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को विजय की एक राजनीतिक सभा के दौरान हुई भगदड़ के मामले में सबूत जुटाने का कर रही है। इस घटना में 41 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 60 से अधिक लोग घायल हुए थे।
इस घटनाक्रम को लेकर जांच एजेंसी ने पहले TVK के टॉप पदाधिकारियों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए है। सुप्रीम कोर्ट ने घटना के कारण का पता लगाने और जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के लिए CBI जांच का आदेश दिया है।
शीर्ष अदालत ने CBI जांच की निगरानी करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि त्रासदी की जांच स्वतंत्र और निष्पक्ष हो पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज जस्टिस अजय रस्तोगी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का भी आदेश दिया था। यह फैसला TVK की उस याचिका पर आया था जिसमें दुखद घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की गई थी।
जब से CBI ने यह मामला अपने हाथ में लिया है, तब से वह कार्यक्रम के लिए दी गई अनुमतियों, भीड़ मैनेजमेंट उपायों, पुलिस तैनाती और आपातकालीन प्रतिक्रिया की जांच कर रही है। यह TVK पदाधिकारियों और अधिकारियों के बयान भी दर्ज कर रही है।
इस बीच, कांग्रेस में तमिलनाडु मामलों के प्रभारी गिरीश चोडनकर ने कहा है कि राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) एक भरोसेमंद और लंबे समय से सहयोगी पार्टी है। उन्होंने इसी के साथ आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए अभिनय से राजनीति में आए विजय के नेतृत्व वाली तमिलगा वेत्री कषगम के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार किया।
चोडनकर ने करीब एक महीने पहले मुख्यमंत्री और द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन के साथ हुई अपनी मुलाकात को याद करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि द्रविड़ पार्टी के शीर्ष नेता जल्द ही सीट बंटवारे जैसे चुनाव संबंधी मामलों पर ठोस निर्णय लेंगे।