Get App

Delhi AQI : दिल्ली में सांस लेना भी मुश्किल…AQI 441 पहुंचते ही GRAP-4 लागू, इन चीजों पर बैन

Delhi AQI : यह फैसला कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने लिया, क्योंकि शनिवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) तेजी से खराब होता दिखा। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, शाम करीब 4 बजे AQI 431 था, जो शाम 6 बजे तक बढ़कर 441 पहुंच गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 13, 2025 पर 8:29 PM
Delhi AQI : दिल्ली में सांस लेना भी मुश्किल…AQI 441 पहुंचते ही GRAP-4 लागू, इन चीजों पर बैन
दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सबसे ज्यादा खराब स्थिति में पहुंच गया है।

Delhi AQI :  दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत उत्तर भारत में दिसंबर में भले ही कड़ाके की सर्दी ना पड़ रही हो, लेकिन राजधानी की हवा काफी खराब हो गई है। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सबसे ज्यादा खराब स्थिति में पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शनिवार शाम 4 बजे दिल्ली का AQI 431पहुंच गया था। हालात और बिगड़ने से रोकने के लिए अधिकारियों ने ग्रेडेड एक्शन रिस्पॉन्स प्लान (GRAP) के स्टेज-IV के तहत सबसे कड़ी प्रदूषण-रोधी पाबंदियां लागू कर दी हैं।

400 पार चल रहा AQI

यह फैसला कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने लिया, क्योंकि शनिवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) तेजी से खराब होता दिखा। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, शाम करीब 4 बजे AQI 431 था, जो शाम 6 बजे तक बढ़कर 441 पहुंच गया। इससे यह चिंता और बढ़ गई कि प्रदूषण का स्तर जल्द ही “गंभीर+” श्रेणी में जा सकता है। इससे पहले नवंबर महीने में तीन दिन ऐसे रहे थे जब सूचकांक 400 से ऊपर यानी गंभीर श्रेणी में रहा था. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों का एक्यूआई 400 से ऊपर बना हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें