Get App

Delhi air pollution: घने कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, 18 इलाकों में AQI 400 के पार, GRAP-3 लागू

Delhi air pollution: शनिवार को दिल्ली घने कोहरे की चादर में लिपटी रही, जिस वजह से वायु गुणवत्ता 'अत्यंत खराब' श्रेणी में बनी रही और 'गंभीर' श्रेणी के खतरनाक स्तर के करीब पहुंच गई। शहर का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) एक दिन पहले के 349 से बढ़कर 387 हो गया।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 13, 2025 पर 8:07 AM
Delhi air pollution: घने कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, 18 इलाकों में AQI 400 के पार, GRAP-3 लागू

Delhi air pollution: शनिवार को दिल्ली घने कोहरे की चादर में लिपटी रही, जिस वजह से वायु गुणवत्ता 'अत्यंत खराब' श्रेणी में बनी रही और 'गंभीर' श्रेणी के खतरनाक स्तर के करीब पहुंच गई। शहर का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) एक दिन पहले के 349 से बढ़कर 387 हो गया। घने कोहरे के साथ हल्की धुंध ने राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में, विशेष रूप से सुबह के शुरुआती घंटों में, दृश्यता को कम कर दिया, जिससे सांस लेने में तकलीफ बढ़ गई और स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं भी बढ़ गईं।

दिल्ली के 18 इलाकों में AQI का स्तर 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जिससे वे 'गंभीर' श्रेणी में आ गए।

वजीरपुर सबसे अधिक प्रदूषित इलाका रहा, जिसका AQI 443 था। इसके बाद जहांगीरपुरी (439), विवेक विहार (437), रोहिणी और आनंद विहार (434-434), अशोक विहार (431), सोनिया विहार और डीटीयू (427-427) का स्थान रहा।

अन्य गंभीर रूप से प्रदूषित इलाकों में नरेला (425), बवाना (424), नेहरू नगर (421), पटपड़गंज (419), आईटीओ (417), पंजाबी बाग (416), मुंडका (415), बुराड़ी क्रॉसिंग (413), चांदनी चौक (412) और दिल्ली विश्वविद्यालय का उत्तरी परिसर (401) शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें