Labour Law: सरकार ने देश के सभी मजदूरों और कर्मचारियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। 21 नवंबर से नए लेबर कोड लागू कर दिए गए हैं। इन नए नियमों का मकसद हर कामगार को समय पर वेतन, सोशल सिक्योरिटी, सुरक्षित काम की जगह और महिलाओं को बराबर मौका और बराबर सैलरी देना शामिल है। पहले जो 29 अलग-अलग श्रम कानून थे, उनमें से जरूरी बातें निकालकर इन्हें अब 4 आसान और साफ नियमों में बदल दिया गया है। इससे मजदूरों को ज्यादा सुविधा और कंपनियों को काम करने में आसानी मिलेगी।
