Get App

Stock Split: 5 टुकड़ों में बंट जाएगा कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर, बोर्ड ने दी मंजूरी

Kotak Mahindra Bank Shares: कोटक महिंद्रा बैंक के बोर्ड ने शुक्रवार 21 नवंबर को अपने शेयरों के विभाजन यानी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) को मंजूरी दे दी। यह स्टॉक स्प्लिट 5:1 के अनुपात में किया जाएगा। इसका मतलब है कि बैंक के 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटा जाएगा।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 5:41 PM
Stock Split: 5 टुकड़ों में बंट जाएगा कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर, बोर्ड ने दी मंजूरी
Kotak Mahindra Bank Shares: कोटक महिंद्रा बैंक ने इससे पहले करीब 15 साल पहले 2010 में स्टॉक स्प्लिट किया था

Kotak Mahindra Bank Shares: कोटक महिंद्रा बैंक के बोर्ड ने शुक्रवार 21 नवंबर को अपने शेयरों के विभाजन यानी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) को मंजूरी दे दी। यह स्टॉक स्प्लिट 5:1 के अनुपात में किया जाएगा। इसका मतलब है कि बैंक के 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटा जाएगा। इससे निवेशकों के पास मौजूद कुल शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी, लेकिन उनके निवेश की कुल वैल्यू वही रहेगी।

स्टॉक स्प्लिट के ऐलान से पहले कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर शुक्रवार 18 नवंबर को 2,086.50 रुपये के भाव पर बंद हुए। कोटक महिंद्रा बैंक ने इससे पहले 14 नवंबर को बताया था कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 21 नवंबर को बैठक होगी, जिसमें स्टॉक स्प्लिट पर विचार किया जाएगा।

15 साल में पहली बार होगा स्टॉक स्प्लिट

कोटक महिंद्रा बैंक ने इससे पहले करीब 15 साल पहले 2010 में स्टॉक स्प्लिट किया था, जब फेस वैल्यू को 10 रुपये से घटाकर 5 रुपये कर दिया गया था। इसके अलावा, बैंक ने 2015 में 1:1 अनुपात में बोनस शेयर भी जारी किए थे। मैनेजमेंट का कहना है कि स्टॉक स्प्लिट का उद्देश्य शेयर को और सुलभ बनाना और रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ाना है। इसी महीने कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने कारोबार के 40 साल पूरे किए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें