Get App

प्रिंसिपल के उत्पीड़न से तंग आकर हॉस्टल की बिल्डिंग से कूदी 10वीं की छात्रा, हैरान करने वाला मामला आया सामने

ब्लेसी के माता-पिता का कहना है कि स्कूल स्टाफ बच्चों पर दबाव डाल रहा था कि वे कहें कि वह सीढ़ियों से फिसलकर गिरी थी, जबकि कई छात्रों ने माना कि उन्हें असली घटना के बारे में “कुछ साफ़ नहीं” पता। शिकायत दर्ज होने के बाद अधिकारी हॉस्टल पहुंचे, प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ से पूछताछ की और शुरुआती जानकारी जुटाई

Edited By: Rajat Kumarअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 7:42 PM
प्रिंसिपल के उत्पीड़न से तंग आकर हॉस्टल की बिल्डिंग से कूदी 10वीं की छात्रा, हैरान करने वाला मामला आया सामने
छात्रा प्रिंसिपल के दबाव और डर को सहन नहीं कर पाई और उसने हॉस्टल की इमारत से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की।

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में क्लास 10 की एक छात्रा ने स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस-प्रिंसिपल पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाते हुए कथित तौर पर आत्महत्या की कोशिश की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 14 नवंबर को हुई थी, लेकिन अब सामने आई है। छात्रा ब्लेसी (14) का आरोप है कि स्कूल अधिकारियों ने उसे लगातार दो दिनों तक परेशान किया, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।

हॉस्टल के इमारत से कूदकर आत्महत्या

किर्लमपुडी मंडल के बुरुगुपुडी गांव की रहने वाली ब्लेसी प्रिंसिपल के दबाव और डर को सहन नहीं कर पाई और उसने हॉस्टल की इमारत से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। इस हादसे में उसे गंभीर चोटें आईंदोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया, रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंचा और सिर में भी चोट लगी। उसे तुरंत काकीनाडा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। ब्लेसी के माता-पिता ने प्रिंसिपल और वाइस-प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।

माता-पिता ने लगाए ये आरोप 

ब्लेसी के माता-पिता का कहना है कि स्कूल स्टाफ बच्चों पर दबाव डाल रहा था कि वे कहें कि वह सीढ़ियों से फिसलकर गिरी थी, जबकि कई छात्रों ने माना कि उन्हें असली घटना के बारे में “कुछ साफ़ नहीं” पता। शिकायत दर्ज होने के बाद अधिकारी हॉस्टल पहुंचे, प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ से पूछताछ की और शुरुआती जानकारी जुटाई। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इससे पहले भी ऐसी एक घटना सामने आई थी।

मध्यप्रदेश में भी घटी घटना 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें