Get App

Share Market Next Week: अगले हफ्ते बाजार में दिख सकता है दबाव, मुनाफा कमाने के लिए इन 2 शेयरों पर लगाए दांव

Share Market Next Week: Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि रुपये में गिरावट के कारण बाजार में बिकवाली देखने को मिला। मेरा मानना है कि सोमवार के कारोबारी सत्र में बाजार "फ्लैट टू निगेटिव" ओपनिंग देखने को मिले। थोड़ा बहुत करेक्शन बाजार दिखा सकता है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 8:46 AM
Share Market Next Week: अगले हफ्ते बाजार में दिख सकता है दबाव, मुनाफा कमाने के लिए इन 2 शेयरों पर लगाए दांव
अरुण कुमार मंत्री को यूनाइटेड स्पिरिट्स का शेयर अच्छा लग रहा है। उनका मानना है कि इसमें 1471 रुपये का टारगेट हासिल हो सकता है।

Share Market Next Week: 21 नवंबर को  रुपए में भारी गिरावट से बाजार का मूड बिगाड़ा। सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए, तो वहीं निफ्टी बैंक में करीब 1% की गिरावट दर्ज की गई। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.3 प्रतिशत की गिरावट आई। FMCG को छोड़कर, बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए, जिसमें कैपिटल गुड्स, रियल्टी, PSU बैंक, मेटल में 1 प्रतिशत की गिरावट आई।

ऐसे में अगले हफ्ते बाजार की चाल कैसे रह सकती है इसपर बात करते हुए Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि रुपये में गिरावट के कारण बाजार में बिकवाली देखने को मिला। मेरा मानना है कि सोमवार के कारोबारी सत्र में बाजार "फ्लैट टू निगेटिव" ओपनिंग देखने को मिले। थोड़ा बहुत करेक्शन बाजार दिखा सकता है। हालांकि ओवरऑल बाजार का ट्रेड पॉजिटिव बना हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि 25900 के आसपास बड़ा सपोर्ट बना है। अगर बाजार में मामूली गिरावट आती है और निफ्टी 25900-25950 के आसपास मिलता है तो लॉन्ग पोजिशन बनाकर चलें। जब तक निफ्टी 25800 के ऊपरी स्तर पर है तब तक घबराने की बात नहीं है। लिहाजा बाजार में Buy On Dips का अप्रोच रखें।

अगले हफ्ते इन शेयरों पर लगाए दांव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें