Get App

BSE reshuffle: सेंसेक्स में इंडिगो की होगी एंट्री, टाटा मोटर्स PV जाएगी बाहर; जानिए सभी बदलाव

BSE reshuffle: BSE के ताजा फेरबदल में IndiGo की पैरेंट कंपनी InterGlobe Aviation सेंसेक्स में शामिल होगी, जबकि Tata Motors PV बाहर जाएगी। साथ ही BSE 100, Sensex 50 और Sensex Next 50 में कई अहम बदलाव किए गए हैं, जो मार्केट रिप्रेजेंटेशन सुधारने के लिए हैं। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 8:30 PM
BSE reshuffle: सेंसेक्स में इंडिगो की होगी एंट्री, टाटा मोटर्स PV जाएगी बाहर; जानिए सभी बदलाव
BSE reshuffle के तहत एक्सचेंज समय-समय पर अपने इंडेक्स में शामिल कंपनियों की लिस्ट अपडेट करता है।

BSE reshuffle: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo की पैरेंट कंपनी InterGlobe Aviation 22 दिसंबर से BSE के 30 शेयरों वाले प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स का हिस्सा बन जाएगी। यह घोषणा BSE Index Services Pvt Ltd की ओर से इंडेक्स रीकॉन्स्टिट्यूशन के तहत की गई है।

Tata Motors PV जाएगी बाहर

इसी बदलाव के तहत Tata Motors Passenger Vehicles Ltd को सेंसेक्स से हटा दिया जाएगा। रीकॉन्स्टिट्यूशन हर कुछ समय पर इंडेक्स के स्ट्रक्चर को बाजार के हिसाब से अपडेट करने के लिए किया जाता है। ये सभी बदलाव अगले महीने 22 दिसंबर सोमवार को मार्केट खुलने के साथ लागू हो जाएंगे।

BSE 100 में बड़ा फेरबदल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें