Indian Team Caption: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों के अनुसार, स्टार बल्लेबाज और कप्तान शुभमन गिल की चोट जितनी पहले मानी गई थी, उससे कहीं ज्यादा गंभीर है। उनकी रिकवरी में ज्यादा समय लगने की संभावना है, जिसके कारण चयनकर्ताओं को 30 नवंबर से रांची में शुरू हो रही ODI सीरीज से पहले न केवल टीम में फेरबदल करना होगा, बल्कि एक अंतरिम कप्तान की तलाश भी करनी होगी। उप-कप्तान श्रेयस अय्यर भी ऑस्ट्रेलिया में लगी पसली की चोट के कारण बाहर हैं। ऐसे में कयास ये लगाए जा रहे है कि केएल राहुल को करीब दो साल बाद भारतीय टीम की कप्तानी दी जा सकती है।
