Get App

BCCI: दो साल बाद फिर कप्तान बनेंगे KL राहुल! शुभमन गिल की चोट गंभीर; BCCI ने आगरकरको दी अपडेट

KL Rahul: शुभमन गिल की चोट जितनी पहले मानी गई थी, उससे कहीं ज्यादा गंभीर है। उनकी रिकवरी में ज्यादा समय लगने की संभावना है। उप-कप्तान श्रेयस अय्यर भी ऑस्ट्रेलिया में लगी पसली की चोट के कारण बाहर हैं। ऐसे में कयास ये लगाए जा रहे है कि करीब दो साल बाद केएल राहुल को भारतीय टीम की कप्तानी दी जा सकती है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 23, 2025 पर 9:14 AM
BCCI: दो साल बाद फिर कप्तान बनेंगे KL राहुल! शुभमन गिल की चोट गंभीर; BCCI ने आगरकरको दी अपडेट
गिल की चोट के कारण चयनकर्ताओं को 30 नवंबर से रांची में शुरू हो रही ODI सीरीज से पहले न केवल टीम में फेरबदल करना होगा, बल्कि एक अंतरिम कप्तान की तलाश भी करनी होगी

Indian Team Caption: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों के अनुसार, स्टार बल्लेबाज और कप्तान शुभमन गिल की चोट जितनी पहले मानी गई थी, उससे कहीं ज्यादा गंभीर है। उनकी रिकवरी में ज्यादा समय लगने की संभावना है, जिसके कारण चयनकर्ताओं को 30 नवंबर से रांची में शुरू हो रही ODI सीरीज से पहले न केवल टीम में फेरबदल करना होगा, बल्कि एक अंतरिम कप्तान की तलाश भी करनी होगी। उप-कप्तान श्रेयस अय्यर भी ऑस्ट्रेलिया में लगी पसली की चोट के कारण बाहर हैं। ऐसे में कयास ये लगाए जा रहे है कि केएल राहुल को करीब दो साल बाद भारतीय टीम की कप्तानी दी जा सकती है।

गिल के T20 सीरीज से भी बाहर रहने की आशंका

गिल को इस सप्ताह की शुरुआत में कोलकाता में पहले टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते समय व्हिपलैश (whiplash) चोट लगी थी और वह गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। फिलहाल मुंबई में उनका इलाज चल रहा है। BCCI अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यह मामला केवल गर्दन में ऐंठन का नहीं है, बल्कि इसमें मांसपेशी या तंत्रिका-संबंधी जटिलताएं शामिल हो सकती हैं।

BCCI सूत्र ने PTI को बताया कि गिल को फिलहाल इंजेक्शन दिया गया है, जिसके बाद उन्हें आराम और रिहैब की जरूरत होगी। उनकी रिकवरी टाइमलाइन अनिश्चित होने के कारण, उन्हें ODI के लिए जोखिम में नहीं डाला जाएगा, और 9 दिसंबर से शुरू होने वाली T20I सीरीज से भी उनका बाहर रहना लगभग तय है। गिल ने हाल ही में स्पाइन विशेषज्ञ डॉ. अभय नेने से सलाह ली है, और जांच के निष्कर्ष मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर को भेजे गए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें