Get App

IND vs SA 2nd Test: सेनुरन मुथुसामी ने शतक जड़ मचाई तबाही, गुवाहाटी में भारतीय गेंदबाज बेहाल

IND vs SA 2nd Test: मुथुसामी और वेरिन ने मिलकर 236 गेंदों में 88 रन की साझेदारी बनाई। इसमें मुथुसामी ने 42 और वेरिन ने 45 रन जोड़े। दोनों अच्छी तरह सेट हो चुके थे, लेकिन विकेटकीपर वेरिन रविंद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए। इसी के साथ एशिया में साउथ अफ्रीका के लिए सातवें विकेट की यह दूसरी सबसे लंबी पार्टनरशिप खत्म हुई

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 23, 2025 पर 3:57 PM
IND vs SA 2nd Test: सेनुरन मुथुसामी ने शतक जड़ मचाई तबाही, गुवाहाटी में भारतीय गेंदबाज बेहाल
गुवाहाटी में भारतीय गेंदबाज बेहाल, दक्षिण अफ्रीका ने बना डाले 489

IND vs SA 2nd Test : भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में साउथ अफ्रीका 489 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने शनिवार को बरसापारा स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी और दूसरे दिन तक लगातार बैटिंग की। दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए एक समय 400 रन भी मुश्किल लग रहे थे, लेकिन मुथुस्वामी और जानसेन की दमदार पारियों की बदौलत उसने 489 रन बना दिए। सेनुरन मुथुसामी ने शानदार 109 रन और मार्को यानसन ने 93 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले।

चोटिल कप्तान शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में खेल रही टीम इंडिया ने पहले दिन अच्छी शुरुआत की थी और 246 रन पर साउथ अफ्रीका के छह विकेट गिरा दिए थे। लेकिन रविवार (23 नवंबर) को ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी, मार्को जेनसेन और विकेटकीपर काइल वेरिन ने शानदार बल्लेबाज कर मैच का पूरा रुख बदल दिया।

सेनुरन मुथुसामी  ने रच दिया इतिहास 

मुथुसामी और वेरिन ने मिलकर 236 गेंदों में 88 रन की साझेदारी बनाई। इसमें मुथुसामी ने 42 और वेरिन ने 45 रन जोड़े। दोनों अच्छी तरह सेट हो चुके थे, लेकिन विकेटकीपर वेरिन रविंद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए। इसी के साथ एशिया में साउथ अफ्रीका के लिए सातवें विकेट की यह दूसरी सबसे लंबी पार्टनरशिप खत्म हुई। इसके बाद हालात और बिगड़ गए। दूसरे सेशन के खत्म होने तक मुथुसामी और मार्को जेनसन ने सिर्फ 99 गेंदों में 94 रन और जोड़ दिए। मुथुसामी ने 40 और रन बनाकर अपना पहला इंटरनेशनल टेस्ट शतक पूरा किया, जबकि जेनसन ने तेज़ी से 57 गेंदों में 51 रन ठोके।

यह पहली बार हुआ है कि साउथ अफ्रीका के सातवें या उससे नीचे के क्रम के दो बल्लेबाज़ों ने भारत के खिलाफ एक ही टेस्ट इनिंग में 50 से ज्यादा रन बनाए भारतीय टीम को लंबे समय से टेल-एंड बल्लेबाज़ों को आउट करने में दिक्कत आती रही है, लेकिन प्रोटियाज़ के खिलाफ हालात कभी इतने खराब नहीं दिखे थे।

साउथ अफ्रीका ने दूसरा सेशन कैसे अपने नाम किया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें