Karnataka Bank Share Price: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज मुनाफावसूली का काफी दबाव रहा। हालांकि इस माहौल में भी प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज लेंडर कर्नाटक बैंक के शेयरों में खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। यह रुझान दिन के आखिरी तक बना रहा। इसकी वजह ये रही कि कॉन्डोम, लुब्रिकेंट जेली और प्रेग्नेंसी किट इत्यादि बनाने वाली लिस्टेड कंपनी क्यूपिड (Cupid) के सीएमडी आदित्य कुमार हलवासिया ने बल्क में बैंक के शेयरों की खरीदारी की है। इस खरीदारी के खुलासे पर शुक्रवार को भी बैंक के शेयर रॉकेट बने थे और आज की बात करें तो कर्नाटक बैंक के शेयर इंट्रा-डे में 7.96% उछलकर ₹204.00 पर पहुंच गए।
