Get App

Karnataka Bank के शेयरों में 7% का तगड़ा उछाल, इस कॉन्डोम कंपनी के मालिक ने की खरीदारी तो चहके निवेशक

Karnataka Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर लेंडर कर्नाटक बैंक में कॉन्डोम, लुब्रिकेंट जेली और प्रेग्नेंसी किट इत्यादि बनाने वाली इस लिस्टेड कंपनी के सीएमडी ने बड़ी हिस्सेदारी खरीदी। इस खुलासे पर आज कर्नाटक बैंक के शेयर रॉकेट बन गए। जानिए बैंक के कितने शेयरों का लेन-देन हुआ और चेक करें कि कॉन्डोम कंपनी के शेयरों का परफॉरमेंस कैसा रहा?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 5:31 PM
Karnataka Bank के शेयरों में 7% का तगड़ा उछाल, इस कॉन्डोम कंपनी के मालिक ने की खरीदारी तो चहके निवेशक
Karnataka Bank Share Price: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज मुनाफावसूली का काफी दबाव रहा। हालांकि इस माहौल में भी प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज लेंडर कर्नाटक बैंक के शेयरों में खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा।

Karnataka Bank Share Price: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज मुनाफावसूली का काफी दबाव रहा। हालांकि इस माहौल में भी प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज लेंडर कर्नाटक बैंक के शेयरों में खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। यह रुझान दिन के आखिरी तक बना रहा। इसकी वजह ये रही कि कॉन्डोम, लुब्रिकेंट जेली और प्रेग्नेंसी किट इत्यादि बनाने वाली लिस्टेड कंपनी क्यूपिड (Cupid) के सीएमडी आदित्य कुमार हलवासिया ने बल्क में बैंक के शेयरों की खरीदारी की है। इस खरीदारी के खुलासे पर शुक्रवार को भी बैंक के शेयर रॉकेट बने थे और आज की बात करें तो कर्नाटक बैंक के शेयर इंट्रा-डे में 7.96% उछलकर ₹204.00 पर पहुंच गए।

इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर कर्नाटक बैंक का शेयर 5.21% की बढ़त के साथ ₹198.80 पर बंद हुआ है। क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से दो कारोबारी दिनों में यह 13.50% ऊपर चढ़ा है। वहीं क्यूपिड की बात करें तो यह भी घरेलू मार्केट में लिस्टेड है। आज इसके शेयर 0.07% की बढ़त के साथ ₹337.10 पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 2.70% के उछाल के साथ ₹345.95 तक पहुंचा था।

Karnataka Bank के कितने शेयर खरीदे Cupid के सीएमडी ने?

एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक क्यूपिड के सीएमडी ने 21 नवंबर 2025 को कर्नाटक बैंक के ₹70.63 करोड़ के शेयर बल्क डील में खरीदे। एनएसई पर उन्होंने प्रति शेयर ₹185.87 के भाव पर बैंक के 38 लाख शेयर खरीदे। बता दें कि कर्नाटक बैंक के सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में आदित्य का नाम नहीं है। इसका मतलब है कि या तो सितंबर तिमाही तक उनके पोर्टफोलियो में बैंक के शेयर नहीं थे या उनकी होल्डिंग 1% से कम थी। सेबी के नियमों के मुताबिक कंपनी को 1% से अधिक होल्डिंग का खुलासा करना कंपनी के लिए अनिवार्य है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें