उमर उन नबी, जो डॉक्टर से आतंकवादी बना और दिल्ली के लालकिला के पास कार में धमाका किया, खुद को अपने ग्रुप में “अमीर” कहता था। इसका मतलब वह खुद को उनका नेता या शासक दिखाता था। सूत्रों के अनुसार, वह 2016 में आतंकवादी बुरहान वानी की मौत का बदला लेना चाहता था। जांच एजेंसियों ने हरियाणा के फरीदाबाद में पकड़े गए इस “व्हाइट कॉलर” टेरर मॉड्यूल के कई आरोपियों से पूछताछ में काफी अहम जानकारी जुटाई है।
