Kolkata Metro: एक व्यक्ति के आत्महत्या का प्रयास करने के बाद मंगलवार (25 नवंबर) को फिर कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन पर सेवाएं प्रभावित हुई। मंगलवार को कोलकाता में मेट्रो सर्विस तब बाधित हुई जब उसके एक कॉरिडोर में आत्महत्या की कोशिश हुई। यह एक हफ्ते में ऐसी तीसरी घटना है। न्यूज एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना मंगलवार सुबह 11:31 बजे हुई। इस दौरान एक पैसेंजर ट्रेन के पास आते ही ट्रैक पर कूद गया। हालांकि, रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि यह घटना किस स्टेशन पर हुई।
