Mamata Banerjee SIR News: 'पूरे भारत में BJP की नींव हिला दूंगी'; बंगाल में SIR विवाद पर ममता बनर्जी की बड़ी चेतावनी

West Bengal SIR News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) बंगाल में मुझे चोट पहुंचाने की कोशिश करेगी तो मैं पूरे भारत में उसकी नींव हिला दूंगी। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार चुनाव का नतीजा SIR का परिणाम है। ममता ने कहा कि विपक्ष वहां BJP की चाल को भांप नहीं सका

अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 4:20 PM
Story continues below Advertisement
West Bengal: ममता ने कहा कि यदि SIR दो-तीन वर्षों में किया जाए, तो हम इस प्रक्रिया को हरसंभव संसाधन के साथ समर्थन देंगे

West Bengal SIR News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार (25 नवंबर) को कहा कि BJP आने वाले राज्य विधानसभा चुनाव हार जाएगी। साथ ही उन्होंने घोषणा की है कि वह स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के खिलाफ देश भर में यात्रा शुरू करेंगी। तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ने यह भी भविष्यवाणी की है कि BJP 2029 में केंद्र की सत्ता से बाहर हो जाएगी। इस दौरान बनर्जी ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) बंगाल में मुझे चोट पहुंचाने की कोशिश करेगी तो मैं पूरे भारत में उसकी नींव हिला दूंगी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बोंगांव में SIR विरोधी रैली में दावा किया कि बिहार चुनाव का नतीजा स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का परिणाम है। उन्होंने कहा कि विपक्ष बिहार में बीजेपी की चाल को भांप नहीं सका। मुख्यमंत्री बनर्जी ने बोंगांव के चंदपारा से उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर तक SIR विरोधी मार्च का नेतृत्व किया।

इस दौरान अपने संबोधन में ममता ने कहा, "'इलेक्शन कमीशन' अब एक निष्पक्ष संस्था नहीं रह गई है, यह 'बीजेपी कमीशन' बन गई है।" सीएम ने सवाल किया कि क्या बीजेपी शासित राज्यों में एसआईआर का आयोजन यह दर्शाता है कि केंद्र स्वीकार करता है कि वहां घुसपैठिये मौजूद हैं?


ममता बनर्जी ने कहा, "एसआईआर के बाद जब वोटर लिस्ट का मसौदा जारी हो जाएगा तब लोगों को चुनाव आयोग (ECI) और बीजेपी द्वारा पैदा की गई आपदा का एहसास होगा।" सीएम ने आगे कहा कि यदि एसआईआर दो-तीन वर्षों में किया जाए, तो हम इस प्रक्रिया को हरसंभव संसाधन के साथ समर्थन देंगे।

उन्होंने कहा, "बिहार चुनाव का नतीजा एसआईआर का परिणाम है, विपक्ष वहां बीजेपी की चाल को भांप नहीं सका।" सीएम ने आगे कहा, "अगर BJP बंगाल में मुझे चोट पहुंचाने की कोशिश करेगी तो मैं पूरे भारत में उसकी नींव हिला दूंगी।"

उन्होंने आगे कहा, "बांग्ला में इतनी हिम्मत है कि बांग्ला दिल्ली की सत्ता पर कब्जा कर लेगा।" बनर्जी ने चुनाव आयोग पर BJP के आयोग के रूप में काम करने का आरोप लगाया। साथ ही राज्य के असली वोटरों से वादा किया कि वे SIR से न डरें।

नॉर्थ 24 परगना जिले के बोंगांव में SIR के खिलाफ एक रैली को संबोधित करते हुए CM ने दावा किया कि वोटर लिस्ट को साफ करने के चुनाव आयोग के अभियान के कारण 35 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया बिना प्लान के की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Bihar Cabinet First Meeting: 1 करोड़ नौकरी, 25 चीनी मिल और ग्रीन टाउनशिप...बिहार कैबिनेट की पहली बैठक में नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान

सीएम बनर्जी ने बंगाल के लोगों से कहा, "अगर आप असली वोटर हैं, तो डरो मत। इतने दिनों से आपने SIR नहीं किया। अब वे आपसे लिखवाएंगे कि आप बांग्लादेशी थे और अब आप भारतीय बनना चाहते हैं। तब क्या होगा? डरो मत...। जब मैं यहां हूं, तो मैं उन्हें आपको बाहर नहीं करने दूंगी। यह जमीन इस BJP से नहीं डरती। जब तक TMC यहां है, हम उन्हें आपको छूने नहीं देंगे।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।