Get App

Market Outlook: ट्रेड डील को लेकर बाजार में घबराहट बरकरार, ये 3 सेक्टर आगे करेंगे बेहतर- त्रिदीप भट्टाचार्य

Market Outlook: त्रिदीप भट्टाचार्य ने कहा कि पिछले डेढ़ सालों के बाद कंपनियों के नतीजे पॉजिटिव रहे। सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद अर्निग अपग्रेड हुए है। कंपनियों के अर्निंग में सुधार के चलते बाजार में थोड़ी बढ़त देखने को मिली। हालांकि टैरिफ डील को लेकर बाजार में घबराहट बनी हुई है। उन्होंने कहा कि ट्रेड डील के बाद बाजार में जोरदार तेजी संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 5:36 PM
Market Outlook: ट्रेड डील को लेकर बाजार में घबराहट बरकरार, ये 3 सेक्टर आगे करेंगे बेहतर- त्रिदीप भट्टाचार्य
त्रिदीप भट्टाचार्य ने कहा कि कैपिटल मार्केट सेक्टर पर पॉजिटिव नजरिया बना हुआ है।

Market Outlook: बाजार के आगे की चाल पर सीएनबीसी-आवाज से बात करते हुए EDELWEISS AMC के CIO-EQUITIES त्रिदीप भट्टाचार्य ने कहा कि पिछले डेढ़ सालों के बाद कंपनियों के नतीजे पॉजिटिव रहे। सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद अर्निग अपग्रेड हुए है। कंपनियों के अर्निंग में सुधार के चलते बाजार में थोड़ी बढ़त देखने को मिली। हालांकि टैरिफ डील को लेकर बाजार में घबराहट बनी हुई है। उन्होंने कहा कि ट्रेड डील के बाद बाजार में जोरदार तेजी संभव है।

ये 3 सेक्टर आगे करेगा अच्छा

इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि हाई वैल्यू के कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी सेगमेंट में तेजी आने की संभावनाएं बन रही है। कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी में आप ऑटो, लग्जरी कज्मशन सेगमेंट पर फोकस कर सकते है। क्योंकि इनसे जुड़े कंपनी के नतीजों में 5-6 फीसदी का अर्निंग अपग्रेड देखने को मिला।

वहीं फाइनेंशियल सेक्टर भी काफी अच्छा लग रहा है। इस सेक्टर में क्रेडिट ग्रोथ देखने को मिली। वहीं आईटी सेक्टर के नतीजे भी काफी अच्छे रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें