Market Outlook: बाजार के आगे की चाल पर सीएनबीसी-आवाज से बात करते हुए EDELWEISS AMC के CIO-EQUITIES त्रिदीप भट्टाचार्य ने कहा कि पिछले डेढ़ सालों के बाद कंपनियों के नतीजे पॉजिटिव रहे। सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद अर्निग अपग्रेड हुए है। कंपनियों के अर्निंग में सुधार के चलते बाजार में थोड़ी बढ़त देखने को मिली। हालांकि टैरिफ डील को लेकर बाजार में घबराहट बनी हुई है। उन्होंने कहा कि ट्रेड डील के बाद बाजार में जोरदार तेजी संभव है।
