Shanghai Airport Row: चीन ने मंगलवार (25 नवंबर) को इन आरोपों को गलत बताया कि अरुणाचल प्रदेश की एक भारतीय महिला को शंघाई एयरपोर्ट पर परेशान किया गया। चीन ने कहा कि चीनी इमिग्रेशन अधिकारियों ने जो कार्रवाई की, वह कानून और नियमों के मुताबिक थी। चीनी विदेश मंत्रालय ने भड़काऊ बयान देते हुए अरुणाचल प्रदेश पर चीन के उन दावों को भी दोहराया, जिसे वह जंगनान या दक्षिण तिब्बत कहता है।
