Get App

Market trend : कंजम्प्शन से जुड़े शेयरों पर करें फोकस, ट्रेड डील होने पर ऑटो एंसिलरी शेयरों में भी आएगी तेजी - सौरभ मुखर्जी

Market at new high : बाजार नया हाई लगा चुका है। ब्रोकरेज का मानना है कि बुल्स की रफ्तार और बढ़ेगी। Marcellus Investment के फाउंडर और CEO सौरभ मुखर्जी का कहना है कि बाजार में तेजी बरकरार रहेगी। GST रिफॉर्म से कंजम्प्शन थीम को बूस्ट मिला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 11:30 AM
Market trend : कंजम्प्शन से जुड़े शेयरों पर करें फोकस, ट्रेड डील होने पर ऑटो एंसिलरी शेयरों में भी आएगी तेजी - सौरभ मुखर्जी
Market Mood : सौरभ मुखर्जी की निवेशकों को सलाह है कि कंजम्प्शन से जुड़े शेयरों पर फोकस करें। बाजार के लिए US ट्रेड डील बड़ा ट्रिगर होगा

Stock market : बाजार में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। आज इंट्राडे में निफ्टी ने नया रिकॉर्ड हाई भी बनाया है। फिलहाल, सेंसेक्स 381.77 अंक या 0.45 फीसदी बढ़कर 85,991.28 पर और निफ्टी 88.80 अंक या 0.34 फीसदी बढ़कर 26,294.10 पर दिख है। लगभग 1956 शेयर बढ़े हैं, 1488 शेयर गिरे हैं और 181 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया है।

बाजार में अभी और बाकी है दम

बाजार नया हाई लगा चुका है। ब्रोकरेज का मानना है कि बुल्स की रफ्तार और बढ़ेगी। Marcellus Investment के फाउंडर और CEO सौरभ मुखर्जी का कहना है कि बाजार में तेजी बरकरार रहेगी। GST रिफॉर्म से कंजम्प्शन थीम को बूस्ट मिला है। साथ उन्होने कहा की अमेरिका के साथ ट्रेड डील होने पर ऑटो एंसिलरी, फाइनेंशियल और एक्सपोर्ट से जुड़े शेयरों में तेजी आएगी।

सौरभ मुखर्जी की निवेशकों को सलाह है कि कंजम्प्शन से जुड़े शेयरों पर फोकस करें। बाजार के लिए US ट्रेड डील बड़ा ट्रिगर होगा। ट्रेड डील होने पर ऑटो एंसिलरी शेयरों में तेजी आएगी। फाइनेंशियल और एक्सपोर्ट से जुड़े शेयर भी चढ़ेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें