Stock market : बाजार में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। आज इंट्राडे में निफ्टी ने नया रिकॉर्ड हाई भी बनाया है। फिलहाल, सेंसेक्स 381.77 अंक या 0.45 फीसदी बढ़कर 85,991.28 पर और निफ्टी 88.80 अंक या 0.34 फीसदी बढ़कर 26,294.10 पर दिख है। लगभग 1956 शेयर बढ़े हैं, 1488 शेयर गिरे हैं और 181 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया है।
