Get App

सरकारी नौकरी है तो DDA दे रहा है सस्ता घर, हर फ्लैट पर 25% की गारंटीड छूट

डीडीए सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारियों को फ्लैट्स ऑफर कर रहा है। फ्लैट खरीदने पर कर्मचारियों को 25 फीसदी का डिस्काउंट भी मिलेगा। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने नरेला में सरकारी कर्मचारियों के लिए खास हाउसिंग क्लस्टर बनाने का फैसला किया है

Sheetalअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 1:42 PM
सरकारी नौकरी है तो DDA दे रहा है सस्ता घर, हर फ्लैट पर 25% की गारंटीड छूट
DDA: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) सरकारी नौकरी करने वालों को फ्लैट ऑफर करने वाला है।

डीडीए सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारियों को फ्लैट्स ऑफर कर रहा है। फ्लैट खरीदने पर कर्मचारियों को 25 फीसदी का डिस्काउंट भी मिलेगा। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने नरेला में सरकारी कर्मचारियों के लिए खास हाउसिंग क्लस्टर बनाने का फैसला किया है। इसके लिए नई योजना कर्मयोगी आवास योजना लाई जा रही है, जिसके तहत नरेला के सेक्टर A1 से A4 में पॉकेट 6, 9 और 13 में कुल 3,656 फ्लैट सरकारी कर्मचारियों को मिलेंगे। इन फ्लैट्स में HIG, MIG और EWS केटेगरी के घर शामिल हैं।

दिसंबर में शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

DDA के अधिकारियों के मुताबिक इन नए बने फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन दिसंबर के मध्य में शुरू होगा। इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये फ्लैट सिर्फ सरकारी कर्मचारियों, PSUs, निगमों, सरकारी अस्पतालों, और केंद्र और राज्य सरकार से जुड़े अन्य विभागों के कर्मचारियों को मिलेंगे। इसके अलावा रिटायर कर्मचारियों को भी इन्हीं में से फ्लैट्स मिलेंगे। योग्य आवेदकों को फ्लैट की कीमत पर 25% की छूट भी मिलेगी, हालांकि अंतिम कीमतें अभी तय नहीं हुई हैं।

पहली बार सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए पॉकेट होगा रिजर्व

सब समाचार

+ और भी पढ़ें