डीडीए सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारियों को फ्लैट्स ऑफर कर रहा है। फ्लैट खरीदने पर कर्मचारियों को 25 फीसदी का डिस्काउंट भी मिलेगा। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने नरेला में सरकारी कर्मचारियों के लिए खास हाउसिंग क्लस्टर बनाने का फैसला किया है। इसके लिए नई योजना कर्मयोगी आवास योजना लाई जा रही है, जिसके तहत नरेला के सेक्टर A1 से A4 में पॉकेट 6, 9 और 13 में कुल 3,656 फ्लैट सरकारी कर्मचारियों को मिलेंगे। इन फ्लैट्स में HIG, MIG और EWS केटेगरी के घर शामिल हैं।
