Get App

यूपी में सस्ते प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका, जानिये YEIDA की पूरी स्कीम की डिटेल

Property: क्या आप उत्तर प्रदेश में सस्ता प्लॉट खरीदने का प्लान कर रहे हैं? अगर हां, तो आपके पास एक अच्छा मौका है। यमुना प्राधिकरण (YEIDA) दिसंबर में एक नई योजना लेकर आने वाली है।

Sheetalअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 2:03 PM
यूपी में सस्ते प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका, जानिये YEIDA की पूरी स्कीम की डिटेल
Noida Property: क्या आप यूपी में प्लॉट खरीदने का प्लान कर रहे हैं?

Property: क्या आप उत्तर प्रदेश में सस्ता प्लॉट खरीदने का प्लान कर रहे हैं? अगर हां, तो आपके पास एक अच्छा मौका है। यमुना प्राधिकरण (YEIDA) दिसंबर में एक नई योजना लेकर आने वाली है। YEIDA यूपी में इंडस्ट्रियल प्लॉट स्कीम लाने की तैयारी में है। यह स्कीम खास तौर पर 8,000 वर्गमीटर तक के छोटे इंडस्ट्रियल प्लॉट्स के लिए है। ये इंडस्ट्रियल प्लॉट ई-ऑक्शन के जरिए अलॉट किया जाएगा। प्राधिकरण इस समय इंडस्ट्रियल सेक्टर्स में ऐसे प्लॉट्स की पहचान कर रहा है, जो अभी तक अलॉट नहीं हुए हैं। ऐसे में इन्वेस्टर्स के पास ऐसे अन्सोल्ड खरीदने का अच्छा मौका है।

प्राधिकरण ने अपने पास वापिस लिए अनसोल्ड स्टॉक

यमुना अथॉरिटी अब तक अपनी अलग-अलग स्कीमों में 3,041 इंडस्ट्रियल प्लॉट्स अलॉट कर चुकी है। हालांकि इंडस्ट्रियल सेक्टरों में अभी भी कई प्लॉट खाली पड़े हैं। इनमें से अधिकतर प्लॉट पहले भूमि विवादों की वजह से स्कीम में शामिल नहीं किए जा सके थे। प्राधिकरण ने पिछले कुछ महीनों में ज्यादातर विवादों को निपटाते हुए जमीन पर कब्जा वापिस ले लिया है।

छोटे प्लॉट की डिमांड ज्यादा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें