आज के समय में हर सैलरी पाने वाले व्यक्ति के लिए यह सबसे बड़ा सवाल है कि अपनी बचत को कहां और कैसे बांटा जाए। Systematic Investment Plans (SIPs), Employees Provident Fund (EPF) और National Pension System (NPS) तीन ऐसे विकल्प हैं जो अलग-अलग फायदे देते हैं। सही अनुपात में इनका उपयोग करने से न केवल टैक्स बचत होती है बल्कि लंबी अवधि में मजबूत रिटायरमेंट फंड भी तैयार होता है।
