देश में सरकारी बैंकों की तस्वीर बदलने जा रही है। करीब 5 साल बाद सरकार एक बड़े रीस्ट्रक्चरिंग प्लान पर विचार कर रही है। इसमें कुछ छोटे पीएसयू बैंकों का विलय कुछ बड़े सरकारी बैंकों में किया जा सकता है। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ इंडिया जैसे छोटे पीएसयू बैंकों का विलय सरकार पीएनबी, बीओबी और एसबीआई जैसे बड़े सरकारी बैंकों में कर सकती है।
