Get App

छोटे पीएसयू बैंकों का विलय बड़े सरकारी बैंकों में करने की तैयारी, जानिए क्या है सरकार का प्लान

सरकार अगले वित्त वर्ष में सरकारी बैंकों के रीस्ट्रक्चरिंग प्लान का फाइनल रोडमैप पेश कर देगी। सरकार कई छोटे पीएसयू बैंकों की जगह कुछ बड़े सरकारी बैंक चाहती है। सरकार का मानना है कि अगले चरण की इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए यह जरूरी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 7:47 PM
छोटे पीएसयू बैंकों का विलय बड़े सरकारी बैंकों में करने की तैयारी, जानिए क्या है सरकार का प्लान
इससे पहले सरकार ने 2017 से 2020 के बीच कुछ छोटे पीएसयू बैंकों का विलय कुछ बड़े सरकारी बैंकों में किया था।

देश में सरकारी बैंकों की तस्वीर बदलने जा रही है। करीब 5 साल बाद सरकार एक बड़े रीस्ट्रक्चरिंग प्लान पर विचार कर रही है। इसमें कुछ छोटे पीएसयू बैंकों का विलय कुछ बड़े सरकारी बैंकों में किया जा सकता है। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ इंडिया जैसे छोटे पीएसयू बैंकों का विलय सरकार पीएनबी, बीओबी और एसबीआई जैसे बड़े सरकारी बैंकों में कर सकती है।

अगले वित्त वर्ष में आ सकता है फाइनल प्लान

सरकार ने अभी पीएसयू बैंकों के रीस्ट्रक्चरिंग प्लान के बारे में आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। सूत्रों के मुताबिक, अभी इस प्रस्ताव पर शुरुआती बातचीत हो रही है। इस बारे में अगले वित्त वर्ष में भी बातचीत जारी रहने की उम्मीद है। हालांकि, सरकार अगले वित्त वर्ष में ही रीस्ट्रक्चरिंग प्लान का फाइनल रोडमैप पेश कर देगी। सरकार का प्लान कई छोटे पीएसयू बैंकों की जगह कुछ बड़े सरकारी बैंक बनाने की है। सरकार का मानना है कि अगले चरण की इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए यह जरूरी है।

बड़े सरकारी बैंकों से होंगे कई तरह के फायदे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें