Global Market: गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त दिखा रहा है जबकि एशिया में दबाव दिख रहा है। उधर THANKSGIVING DAY के चलते कल अमेरिकी बाजार बंद थे। आज भी आधे दिन का ही कामकाज होगा। इधर रुस-यूक्रेन की जंग खत्म होने की उम्मीद बढ़ी है। रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अपने बयान में कहा कि US के पीस प्लान पर गंभीर बातचीत के लिए तैयार है। ट्रंप का प्रस्ताव पीस डील का आधार हो सकता है।
