Get App

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार, THANKSGIVING DAY के चलते कल बंद था यूएस मार्केट

Global Market: गिफ्ट NIFTY 23.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 50,145.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.47 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.53 फीसदी चढ़कर 27,701.41 के स्तर पर कारोबार कर रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 28, 2025 पर 8:48 AM
Global Market: गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार, THANKSGIVING DAY के चलते कल बंद था यूएस मार्केट
डॉनल्ड का प्रस्ताव भविष्य के करार का आधार हो सकता है। प्रस्ताव का कोई अंतिम वर्जन अभी तक नहीं आया है। जिनेवा में हुई बैठक में 28 सूत्रीय योजना पर चर्चा हुई।

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त दिखा रहा है जबकि एशिया में दबाव दिख रहा है। उधर THANKSGIVING DAY के चलते कल अमेरिकी बाजार बंद थे। आज भी आधे दिन का ही कामकाज होगा। इधर रुस-यूक्रेन की जंग खत्म होने की उम्मीद बढ़ी है। रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अपने बयान में कहा कि US के पीस प्लान पर गंभीर बातचीत के लिए तैयार है। ट्रंप का प्रस्ताव पीस डील का आधार हो सकता है।

यूक्रेन युद्ध पर बोले पुतिन

डॉनल्ड का प्रस्ताव भविष्य के करार का आधार हो सकता है। प्रस्ताव का कोई अंतिम वर्जन अभी तक नहीं आया है। जिनेवा में हुई बैठक में 28 सूत्रीय योजना पर चर्चा हुई। अमेरिका और यूक्रेन ने योजना को 4 भागों में बांटा है। पुतिन ने कहा कि तेल कंपनियों पर प्रतिबंध US के दोहरे चरित्र को दिखाता है। दिखता है कि अमेरिका अभी तक अपने हितों को साध रहा है। स्टीव US, रूस के संबंध सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। स्टीव विटकॉफ अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के दूत है। वहीं क्रेमलिन ने कहा कि अगले हफ्ते स्टीव विटकॉफ राष्ट्रपति पुतिन से मिलेंगे।

वॉशिंगटन में गोली-बारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें